विधायक रवि शर्मा

झांसी : हजारों मकानों को नियमित कराने को लेकर विधायक रवि शर्मा ने की सीएम योगी से मुलाकात

/

झांसी 06 फरवरी । झांसी सदर विधायक रवि शर्मा ने  महानगर के पिछले 20 से 25 वर्षों में बढ़ते फैलाव के बीच हजारों की संख्या में पक्के मकानों को नियमित करने के लिए  भूमि उपयोग परिवर्तन कराये जाने के संबंध में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

श्री शर्मा ने लखनऊ में मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान बताया कि झांसी महानगर के विभिन्न क्षेत्रों गुमनावारा,कोछाभांवर, नयागांव, मैरी, बूढ़ा, भगवंतपुरा, गढियागांव, बिजौली एवं हंसारी में बढ़ते हुए शहरीकरण के चलते हजारों की संख्या में पिछले 20-25 वर्षों लोगों ने किसानों से प्लॉट खरीदकर पक्के भवनों को निर्माण करा लिया है। इन इलाकों की पूरी आबादी से हाउस टैक्स, बिजली पानी, बिजली, पानी कनेक्शन कई वर्षों से लगे हैं, जिनों किसी भी विभाग द्वारा रोकने के लिए न तो कोई नोटिस दिया गया न ही कोई कार्रवाई की गयी।

इस बीच हजारों की संख्या में भवन स्वामियों को झांसी विकास प्राधिकरण ( जेडीए ) द्वारा ध्वस्तीकरण का नोटिस दिया गया है जिससे महानगर की एक बड़ी आबादी के सिर से छत छिनने का खतरा पैदा हो गया है।

एक बड़ी आबादी के समक्ष आयी इस बड़ी समस्या के समाधान के लिए इन क्षे्त्रों में भू उपयोग बदलकर नियमित किया जाना आवश्यक है ,जिससे हजारों लोग राहत की सांस ले सकेंगे।श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि इन भवन क्षेत्रों का भू उपयोग बदलकर नियमित कराने का  निर्देश संबंधित को देने की कृपा करें विधायक के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने उन्हें इन इलाकों को नियमित कराने के संबंध में आश्वस्त किया।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

उप्र बजट 2024: योगी सरकार ने रखा बुंदेलखंड का विशेष ख्याल

Next Story

कृषि विश्वविद्यालय किसान मेले में आठ राज्यों के किसान उन्नत कृषि तकनीक से होंगे रूबरू

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)