बाइकों की हुई टक्कर

झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड: एक और शिशु ने तोड़ा दम, मृतक संख्या हुई 12

//

झांसी 18 नवंबर ।  बुंदेलखंड  के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलज में हुए भीषण अग्निकांड में एक और शिशु ने दम तोड़ दिया है और इस तरह इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 12 हो गयी है।
मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एन एस सेंगर ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मुस्कान नामक महिला के बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गयी है। इसकी डिलीवरी जालौन में हुई थी और वहां से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। इसकी मृत्यु बीमारी के चलते रविवार रात इलाज के दौरान हो गयी। उनका कहना है कि इस बच्चे की मौत का अग्निकांड से कोई संबंध नहीं है।

गौरलतब है कि शुक्रवार रात एनआईसीयू में हुए दिल दहला देने वाले भीषण अग्निकांड में 10 नवजात शिशुओं की बुरी तरह झुलसने के कारण मौत हो गयी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी शिशुओं को की मौत का कारण 80 प्रतिशत से अधिक जलने के कारण बताया गया है। अस्पताल प्रशासन द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार एनआईसीयू में भर्ती 49 शिशुओं में से 38 शिशुओं को सुरक्षित बचा लिया गया था इनमें से तीन की हालत गंभीर थी।

इस तीन में से ही दो शिशुओं की और मौत हो गयी है। इस तरह इस हादसे में मरने वाले शिशुओं का आंकडा अब बढकर 12 हो गया है।

इस बीच आज डीजी स्वास्थ्य किंजल सिंह के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए पहुंची। टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और सुरक्षित बचे बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि समिति तीन बिंदुओं पर काम कर रही है कि घटना का कारण क्या है। क्या घटना किसी गलती की वजह से हुई , आगे और ऐसी क्या व्यवस्था मेडिकल कॉलेजों में की जानी जरूरी है कि जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

वैैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी की मटर को देश-विदेश का बाजार उपलब्ध कराने की तैयारी में योगी सरकार

Next Story

झांसी के गणेश इन्क्लेव में 23 से 30 नवंबर के बीच बहेगी श्रीराम कथा की रसधार

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को