झांसी 28 जुलाई। झांसी -कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चिरगांव थानाक्षेत्र के गुलारा गांव हुए भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई एक अन्य महिला ने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।इसके बाद हादसे में मरने वाली महिलाओं की संख्या बढ़कर चार हो गयी है।
हादसे में घायल पांच महिलाओं लक्ष्मी,कुंती, पनकू, किरण और भूरी देवी की महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा था । इलाज के दौरान आज किरण ने दम तोड़ दिया।
गौरतलब है कि झांसी-कानपुर हाईवे पर चिरगांव थानाक्षेत्र में खेत पर धान लगाकर लौट रही सात से आठ महिलाओं को गुरूवार देर शाम एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया था। इस हादसे में तीन महिलाओं गुलारा निवासी सरोज दोहरे , रिंकी दोहरे और सुमनपाल की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि पांच अन्य लक्ष्मी,कुंती, पनकू, किरण और भूरी देवी घायल हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुछ महिलाएं छिटककर काफी दूर जा गिरीं जबकि कुछ बोनट में फंस कर काफी दूर तक घिसटतीं चलीं गयीं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
बताया जा रहा है कि ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में यह हादसा हुआ।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन