झांसी, 21 नवंबर। वीरांगना नगरी झांसी में उत्तर प्रदेश सरकार के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा सोमवार को आयोजित जॉब फेयर में विभिन्न कंपनियों में अलग अलग पद पर चयनित होकर 40 युवाओं के चेहरे खिल गये।
सेवायोजन कार्यालय परिसर में आयोजित रोजगार मेले में चार कंपनियों ने विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों के इंटरव्यू लिए और उनका चयन किया। रोजगार मेले में झांसी के स्थानीय नियोक्ताओं के साथ ही बाहर से आई कंपनियों ने भी हिस्सा लिया।
रोजगार मेले में पुखराज हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ, कृष्णा सिक्युरिटी सर्विस लिमिटेड झांसी, क्राउन 32 डेंटल डिजायन साल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड झांसी और मैसर्स लीना कांट्रेक्टर्स झांसी ने विभिन्न पदों के लिए इंटरव्यू लिए। रोजगार मेले में 88 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 40 का चयन कंपनियों ने किया।
सहायक निदेशक सेवायोजन हिमांशु यादव ने बताया कि सेवायोजन विभाग युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए नियमित रूप से इस तरह के आयोजन करता रहता है। इस रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों ने अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया और विभिन्न पदों के लिए उनका चयन किया।