झांसी । बुंदेलखंड में झांसी के जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने एसआईआर के अंतर्गत अपने बूथ के सभी मतदाताओं के गणना प्रपत्र को शत प्रतिशत वितरित, एकत्रित एवं डिजिटाइज करने में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शीर्ष बीएलओ को सम्मानित किया है ।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाताओं के उत्साह, बीएलए के सहयोग एवं बीएलओ की कर्तव्यनिष्ठा से कई विधानसभाओं के मतदेय स्थलों पर गणना प्रपत्रों का वितरण, संग्रह एवं डिजिटाइजेशन का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित भी किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया चुनावी व्यवस्था का अत्यंत महत्वपूर्ण चरण है, जिसमें बीएलओ की भूमिका निर्णायक होती है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी चयनित बीएलओ द्वारा समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण कार्य कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने की दिशा में सराहनीय योगदान दिया गया है।
एसआईआर कार्य में चारों विधानसभा में 27 नवंबर को शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन करने वाले बीएलओ 225- गरौठा विधानसभा के मतदेय स्थल संख्या -312 के बूथ लेविल अधिकारी, कल्याण, अनुदेशक शिक्षा विभाग के “बीएलओ ऑफ द डे ” को जिला निर्वाचन अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर बधाई व शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के समस्त बीएलओ से अपील की कि वे इसी प्रकार कर्तव्यनिष्ठा, समयबद्धता और सटीकता के साथ कार्य करते हुए अपने-अपने लक्ष्यों को पूर्ण करें तथा एसआईआर- 2026 अभियान को सफल बनाने में पूरी प्रतिबद्धता से योगदान दें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का सुदृढ़, त्रुटिरहित एवं अद्यतन होना निर्वाचन प्रक्रिया की विश्वसनीयता का आधार है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में अभी तक 08 लाख से अधिक गणना प्रपत्रों का संग्रह एवं डिजिटाइजेशन का कार्य बीएलओ द्वारा किया जा चुका है। उन्होंने समस्त मतदाताओं से एसआईआर प्रक्रिया में पूर्ण उत्साह के साथ भाग लेने एवं अपने बीएलओ का सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द अपने गणना प्रपत्र भर कर बीएलओ को जमा कराएं ताकि डिजिटाइज़ेशन करते हुए नाम को मतदाता सूची में शामिल किया जा सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने ताकीद करते हुए कहा कि ऐसे मतदाता जिन्होंने अभी तक गणना प्रपत्र प्राप्त कर भरते हुए उसे बीएलओ को जमा नहीं कराया है,तो एसे मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं किया जा सकेगा।अत: जल्द से जल्द गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को जमा करना सुनिश्चित करें।
