झांसी 20 नवंबर। झांसी के करारी गांव में आयोजित पुरूष एवं महिला भारत केसरी दंगल का आज सांसद अनुराग शर्मा और सदर विधायक रवि शर्मा की मौजूदगी में भव्य शुभारंभ हुआ।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्व महाबल सिंह गुर्जर एवं स्व रामबाबू गुर्जर की स्मृति में 20 और 21 नवम्बर 2023 को ग्राम करारी में आयोजित पुरूष एवं महिला भारत केसरी दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद और सदर विधायक की मौजूदगी रही।
प्रथम दिन प्रारम्भ में रवि शर्मा एवं अनुराग शर्मा जी को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।तत्पश्चात दोनों मुख्य अतिथियों ने फीता काटकर दंगल का शुभारम्भ कराया। दंगल के प्रथम दिन 20 कुश्ती करायी गयीं जिसमें प्रथम कुश्ती पंजाब के पहलवान हेवती एवं रोहतक के पहलवान विनय के बीच हुई, जिसमें रोहतक के विनय ने जीत हासिल की।
दूसरी कुश्ती लड़कियों के बीच में इंदौर की रानीराना एवं मथुरा की खुशी के बीच हुई जिसमें इंदौर की रानीराना ने जीत हासिल की।
इसी क्रम के अनुसार 5 लड़कियों एवं 15 लड़कों के बीच कुश्ती का जोरदार मुकाबला हुआ। सबसे बड़ी कुस्ती कल आयोजित की जायेगी, जो दो लाख की होगी।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद संजय राजपूत, गोकुल दुबे, पूर्व बुन्देलखण्ड केशरी बालजी पहलवान, संजय राय, नीतू राजपूत, चन्द्रभान सिंह, गंधर्व सिंह गुर्जर, बलराम गुर्जर, नीतेश लिखधारी, वीरेन्द्र ओझा, उपस्थित रहे। संचालन मेहरबान मास्टर ने किया।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन