झांसी। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा आयोजित स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) मुख्य परीक्षा-2023 नगर के 19 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को सकुशल,शुचिता और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गयी ।
नोडल अधिकारी सह अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) शिव प्रताप शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा आज पूर्वाहन 10:00 से 12:00 बजे तक सकुशल, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।


श्री शुक्ल ने बताया कि परीक्षा के लिए रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड पर हेल्प डेस्क बनायी गई ताकि आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक पहुँचने में कोई समस्या न रहे। इसके अतिरिक्त उन्होंने नगर निगम के समस्त रैन बसेरा को पूर्ण व्यवस्थित कर परीक्षार्थी के स्टे करने पर उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नही हुई।
लिखित परीक्षा नगर के 19 परीक्षा केंद्रों पर संपादित हुई जिसमें 8688 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हेतु पंजीकृत हुए आयोजित परीक्षा में 8160 परीक्षार्थी उपस्थित रहे,528 परीक्षा में अनुपस्थित पाए गए।
परीक्षा की संवेदनशीलता देखते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर ही मुस्तैद रहे ताकि कोई भी कमी ना रहे,साथ ही परीक्षा केन्द्र में सीसीटीवी कैमरा वॉइस रिकॉर्डर के साथ, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, रैम्प आदि की व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया गया।
नकल विहीन और स्वच्छता पूर्ण परीक्षा आयोजित कराने के संबंध में उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की तलाशी सावधानीपूर्वक ली गयी , उन्होंने विशेष रूप से महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला शिक्षिका द्वारा ही लिए जाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उनके सामान को सुरक्षित रखे जाने की निःशुल्क व्यवस्था केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा किए जाने के निर्देश दिए। परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एसपी ग्रामीण से अनुरोध किया।उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से सभी विद्यालयों की गतिविधियों को देखा।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा आयोजित परीक्षा को पूर्ण सुचिता, पारदर्शी एवं नकल विहीन कराए जाने हेतु उपस्थित केन्द्र व्यवस्थापकोंऔर कक्ष निरीक्षक सहित सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट मजिस्ट्रेट को जिला प्रशासन की ओर से हार्दिक धन्यवाद प्रेषित किया गया।
