13 नवंबर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद डेंगू की निगरानी और उस पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य महकमे और स्थानीय प्रशासन की सक्रियता बढ़ गई है।
झांसी में डेंगू के अभी तक 111 मामले सामने आये हैं और निगरानी टीमें लगातार सक्रिय हैं। प्रशासनिक अफसर जहां लगातार सक्रियता दिखा रहे हैं तो दूसरी ओर डेंगू की स्थिति की समीक्षा के लिए स्वास्थ्य महकमा सोमवार से हर रोज शाम को बैठक करेगा।
झांसी में मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में 10-10 बेड डेंगू मरीजों के लिए आरक्षित किये गए हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों में 6-6 बेड डेंगू मरीजों के लिए आरक्षित किये गए हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य महकमे की टीमें क्षेत्रों में सक्रिय की गयी हैं। अफसरों के मुताबिक अस्पतालों में डेंगू मरीजों के लिए जांच, इलाज और बेड की पर्याप्त उपलब्धता है। शिक्षण संस्थानों और आवासीय परिसर में रहने वाले विद्यार्थियों को स्वास्थ्य महकमे ने सावधानी बरतने को कहा है।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. आर के गुप्ता के मुताबिक जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में डेंगू मरीजों के लिए बेड आरक्षित हैं। स्वास्थ्य केंद्रों पर मच्छरदानी युक्त छह-छह बेड तैयार किये गए हैं। पिछले साल डेंगू के 1124 मामले जिले में सामने आये थे। इस बार स्थिति नियंत्रित है। सोमवार से स्वास्थ्य महकमा डेंगू की स्थिति की निगरानी के लिए प्रतिदिन शाम के समय समीक्षा बैठक करेगा, जिसमें स्थिति और रणनीति पर चर्चा होगी।