झांसी 13 जनवरी। झांसी में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने विशेष अभियान में गुमशुदा हुए लगभग साढे तीन सौ मोबाइल बरामद करने के बाद शनिवार को उनके वास्तविक मालिकों को लौटाये । अपने खोये हुए मोबाइल फिर से वापस पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
इस संबंध में आज यहां पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक रेलवे विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह जीआरपी अनुभाग में 345 मोबाइल बरामद हुए हैं इन सभी मोबाइलों की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई गयी थी। विभिन्न थानाें और सर्विलांस टीम की मदद से इन मोबाइलों को बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि बरामद किये गये मोबाइलों में आई-फोन, वन प्लस और सैमसंग जैसे महंगे ब्रांड के मोबाइल भी हैं और इनकी अनुमानित कीमत 34 लाख 50 हजार रूपये है। यह मोबाइल दोनों टीमों की पिछले दो महीने की कवायद में बरामद किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि इन सभी मोबाइलों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। आज लगभग 100 से अधिक लोग यहां अपना खोया मोबाइल लेने पहुंचे हुए हैं। ऐसी ही एक महिला प्रियंका जैन ने बताया कि वह ललितपुर से आयी हैं उनका मोबाइल जनवरी में ट्रेन से खो गया था। उन्होंने इसकी रिपोर्ट तो लिखा दी थी लेकिन कोई उम्मीद नहीं थी। उन्हें जब जीआरपी झांसी ने फोन मिलने के बारे में बताया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और आज अपना खोया मोबाइल पाकर वह बहुत प्रसन्न हैं।
इसी प्रकार उरई निवासी रविकांत भी अपना दो महीने पहले खोया मोबाइल पाकर बहुत प्रसन्न नजर आये। उन्होंने कहा कि शादी की सालगिरह पर मिला मोबाइल ही खो गया था और आज उस मोबाइल को फिर से पाकर वह अपनी खुशी बयान नहीं कर सकते हैं।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन