झांसी 15 नवंबर। वीरांगना नगरी झांसी की राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे पुलिस (आरपीएफ) की टीम ने आज एक गांजा तस्कर को 12 किलो 172 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया। बरामद किये गये गांजे की बाजार कीमत 01 लाख 20 हजार 200 रूपये बतायी जा रही है।
जीआरपी पुलिस उपाधीक्षक नईम खांन मंसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय थाना जीआरपी झांसी के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम ने ट्रेनों में नशीले पदार्थों कर तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत गांजा तस्कर और अवैध गांजे की बरामदगी की गयी है।
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पकड़ा गया तस्कर विकास कुमार बिहार का निवासी है। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि यह गांजा बिलासपुर से लेकर आया था और दिल्ली में बेचने ले जा रहा था। विकास के खिलाफ एनडीपीएस की धारा के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है और अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन