झांसी । उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) अनिरुद्ध कुमार द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित किए जा रहे दतिया रेलवे स्टेशन का आज निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर के सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफॉर्म, यात्री सुविधा क्षेत्रों सहित विभिन्न विकास कार्यों का गहन अवलोकन किया और निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।


निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी एजेंसियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण किए जाएं तथा निर्माण कार्यों में गुणवत्ता एवं संरक्षा मानकों का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से यात्रियों की सुविधा, स्वच्छता, सुगम आवागमन, प्रकाश व्यवस्था तथा आधुनिक यात्री सुविधाओं पर ध्यान देने के निर्देश दिए।

तदोपरांत सांसद, दतिया-भिंड संध्या सुमन राय के दतिया स्टेशन आगमन पर मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा उनका स्वागत किया गया। भेंट के दौरान भिंड एवं दतिया रेलवे स्टेशन सहित क्षेत्र में रेलवे से संबंधित विभिन्न विकास योजनाओं, अधोसंरचना विस्तार एवं यात्री सुविधाओं से जुड़े विषयों 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज, भिंड गुड्स शेड और विभिन्न आर ओ बी के निर्माण पर विस्तृत चर्चा की गई। माननीय सांसद महोदया द्वारा क्षेत्र में रेल सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिएगए।
मंडल रेल प्रबंधक ने सांसद को अवगत कराया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दतिया स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से युक्त, यात्री अनुकूल एवं भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के यात्रियों को बेहतर, सुरक्षित एवं सुविधाजनक रेल सेवाओं का लाभ मिलेगा।
