झांसी के मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे

झांसी मंडलायुक्त ने कमिश्नरी में लापरवाही कर्मचारियों के रोके वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

/

झांसी 18 जुलाई । बुंदेलखंड में झांसी के मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे गुरूवार को कमिश्नरी स्थित विभिन्न सरकारी विभागों के औचक निरीक्षण पर निकले और विभागों में कर्मचारियों की लापरवाह कार्यशैली पर कड़ी नाराजगी जतायी।

झांसी के मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे

 मंडलायुक्त ने सुबह दस बजकर 08 मिनट पर  संयुक्त विकास आयुक्त, जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत), पेंशन, संभागीय खाद्य नियंत्रक, उपायुक्त (खाद्य), सम्भागीय वरिष्ठ लेखाधिकारी (खाद्य), जिला बचत अधिकारी, उपनिदेशक बचत, उपनिदेशक (अर्थ एवं संख्या), उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण, उपनिदेशक पिछडा वर्ग कल्याण, उप निदेशक सिचाई एवं जल संसाधान एवं भूमि संरक्षण, सिचाई एवं जल संसाधन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण में उन्होंने उपस्थित पत्रिका देखीं साथ कार्यालय में उपस्थित कागजातों  एवं विभिन्न पत्रावलियों की रखरखाव एवं प्रबंधन संबंधी जानकारी पटल सहायकों से ली।

झांसी के मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे

इस दौरान मौके पर संयुक्त विकास आयुक्त कार्यालय में 05 कर्मचारी, जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत) में 05 कर्मचारी, पेंशन कार्यालय में 01 कर्मचारी, संभागीय खाद्य नियंत्रक कार्यालय में 08 कर्मचारी, उपायुक्त (खाद्य) कार्यालय में अधिकारी सहित 04 कर्मचारी, सम्भागीय वरिष्ठ लेखाधिकारी (खाद्य) कार्यालय में 03 कर्मचारी, उपनिदेशक बचत कार्यालय में 03 कर्मचारी, उपनिदेशक (अर्थ एवं संख्या) कार्यालय में 01 कर्मचारी, उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण कार्यालय में 02 कर्मचारी, उप निदेशक सिचाई एवं जल संसाधान कार्यालय में 06 कर्मचारी तथा भूमि संरक्षण, सिचाई एवं जल संसाधन कार्यालय 10 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।

 पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंडलीय कार्यालय में तो ताला ही लटका हुआ मिला जिस पर श्री दुबे ने कड़ी  नाराजगी दिखायी तथा कार्यालय में समय से उपस्थित न होने वाले कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगते हुए 18 जुलाई का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने के निर्देश  दे दिये। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों के प्रमुख और कर्मचारी बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराये और अगस्त 2024 का वेतन  बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर ही जारी करें।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अनुसंधान, नवाचार एवं भारतीय ज्ञान परंपरा पर राष्ट्रीय कार्यशाला प्रारंभ

Next Story

बुंदेलखंड के महोबा में हुआ पानी की पाठशाला का शुभारंभ

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।