दुष्कर्म के दोषी को आजीवन कारावास

झांसी जिले की पहली महिला ऑटो चालक की सड़क दुर्घटना में मौत

//

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी जनपद की पहली महिला ऑटो चालक अनीता चौधरी की नवाबाद  थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में मौत हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वह आम दिनों की तरह ही ऑटो लेकर घर से निकली थी लेकिन देर रात स्टेशन रोड स्थित सुकुवां- ढुकुवां कॉलोनी के पास उनका खून से लथपथ शव मिला।

झांसी। बुंदेलखंड में झांसी जनपद की पहली महिला ऑटो चालक अनीता चौधरी की सड़क हादसे में मौत हो गई है।
अनीता के परिजनों ने इसे सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या बताया है। बहन को न्याय दिलाने की मांग करते हुए एसएसपी कार्यालय पहुंची अनीता की बहन विनीता का कहना है कि उनकी बहन पिछले 5 साल से ऑटो चला रही हैं ।मुकेश झा नामक व्यक्ति ने उनकी बहन को गोली मारी है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुकेश उनका पीछा कर रहा था और धमकी भी देता था कि वह अनीता को गोली मार देगा।

महिला ऑटो चालक की सड़क दुर्घटना में मौत

एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि 5 जनवरी 2026 में रात 2:30 बजे यूपी 112 के माध्यम से थाना नवाबाद को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में एक ऑटो पलट गई है और उसके नीचे एक महिला दबी हुई है। इस सूचना पर तुरंत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भिजवाया गया।उन्होंने बताया कि शव के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी करवाई गई है।

उन्होंने बताया कि आज सुबह अनीता चौधरी के पति ने दी गई तहरीर में बताया कि उन्हें शक है कि तीन लोगों मुकेश झा मुख्य आरोपी और उनके दो अन्य साथियों मनोज झा और शिवम झा ने अनीता की हत्या की है । शिवम ,मुकेश का बेटा है जबकि मनोज उनका बहनोई है ।

श्री मूर्ति ने कहा कि प्राप्त तहरीर के आधार पर तुरंत सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया और कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपियों में से मनोज तथा शिवम को गिरफ्तार कर लिया गया है । इस मामले में मुख्य आरोपी मनोज झा अभी फरार है और इसके इस पर 25000 का इनाम घोषित कर दिया गया है। जांच में पता चला है कि मुकेश अनीता के परिचत थे । मुकेश झा पिछले 6-7 साल से अनीता के साथ रह रहे थे। कुछ महीनो से उनके बीच अनबन चल रही थी ।मुकेश की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है और उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी: श्रीमद भागवत कथा के चौथे दिन श्री कृष्ण जन्म की कथा सुन झूमे भक्तगण

Next Story

जीवन में सतकर्मों की आदत डालें:राधामोहनदास

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।