झांसी : सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों के अंतर्गत प्रदेश में जनपद झांसी द्वितीय स्थान पर और मंडल में जनपद झांसी प्रथम स्थान पर रहा।
जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को इसी ऊर्जा एवं लगन कार्य करने के निर्देश प्रदान करते हुए कहा ” सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर माननीय मुख्यमंत्री जी के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों के अंतर्गत प्रभावी क्रियान्वयन के साथ कार्य संस्कृति में सुधार लाना हमारी प्राथमिकता है।”
सभी विभागीय अधिकारी अपने कर्मचारियों के सहयोग से इसी प्रेरणा के साथ कार्य करें, ताकि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जनहित में सफल क्रियान्वयन पूर्ण हो सके एवं जनपद झांसी आगे भी सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त कर सके।