झांसी 22 नवंबर । वीरांगना नगरी झांसी में चल रहे आठवें डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक गेम्स- 2023 के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले विभिन्न आयुवर्ग के खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया।
ध्यानचंद स्टेडियम में कराटे अंडर 10 बालिका वर्ग में अवनि (एसएफसी) प्रथम, अर्पिता गौर (द्वितीय) और शानवी तृतीय स्थान पर रहीं। इसके अलावा ट्रैक एंड फील्ड की प्रतियोगिताओं में 100 मीटर रेस बालक वर्ग में प्रथम स्थान यश ने हासिल किया, 200 मीटर रेस बालक वर्ग में अभिषेक प्रथम, 400मीटर रेस बालिका वर्ग गरिमा प्रथम तथा 800 मीटर बालिका वर्ग में दर्शिका प्रथम स्थान पर रहीं।
हॉकी की प्रतियोगिता में एलवीएम की टीम विजयी रही और टार्गेट बॉल में इंद्रप्रस्थ अकादमी विजयी रही।
अंडर -14 ऑल राउंड चैंपियनशिप में कृष्णा प्रजापति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग -ऑल राउंड चैंपियनशिप में गगन चंदा ने प्रथम स्थान हासिल किया। अंडर -14 ऑलराउंड चैंपियनशिप मे कृष्णा प्रजापति ने प्रथम स्थान जबकि सीनियर वर्ग-ऑल राउंड चैंपियनशिप में चैतन्य पाल ने प्रथम स्थान अर्जित किया।
आज की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को समथर के राधा चरण इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रतीक पाठक माध्यमिक शिक्षण संघ झांसी के मंडलीय मंत्री और वरिष्ठ महिला पत्रकार सोनिया पाण्डे ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन कपिल गर्ग ने किया । इस दौरान झांसी ओलंपिक एसोसिएशन के प्रशांत मिश्रा, रामसिंह सिकोरिया, शैलेंद्र, निजाम और नितिन उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन