झांसी 05 सितंबर। बुंदेलखंड के झांसी जनपद में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण पेयजल योजना में जारी काम की सुस्त रफ्तार पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने आज कार्यदायी संस्थाओं को जमकर फटकार लगायी।
यहां विकास भवन सभागार में जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के तहत पड़ रही पाइप लाइन के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत में लापरवाही और ग्रामीण पेयजल योजना में संतोषजनक प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त की और कार्य में गति लाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि जल जीवन मिशन शासन की उच्च प्राथमिकता में शामिल परियोजना है।
उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन गुलारा ग्राम समूह पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि योजना में शामिल 42 ग्रामों में पुणे टेस्टिंग किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सुझाव दिया टेस्टिंग का रोस्टर बनाते हुए रोस्टर की जानकारी संबंधित जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध करायें ताकि समय रहते वह भी योजनाओं का सत्यापन कर सकें।
गुलारा ग्राम समूह पेयजल योजना, बरथरी ग्राम समूह पेयजल योजना, तिलैथा ग्राम समूह पेयजल योजना, इमलौटा ग्राम समूह योजना में कम प्रगति होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पेयजल जलापूर्ति का लक्ष्य निर्धारित करते हुए संबंधित कार्यदाई संस्था को जल्द से जल्द शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने ग्रामसमूह पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि पाइपलाइन डालने में काटी गई सड़कों की मरम्मत सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता इसे हर हाल में जल्द से जल्द पूरा करना ही होगा। उन्होंने 613 ग्रामों में लगभग 1578 किमी सड़क क्षतिग्रस्त की गयी जिसके सापेक्ष अब तक 1298 किमी सड़क को रीस्टोर किया गया और अभी लगभग 279 किमी सड़क री स्टोर किया जाना शेष है।
उन्होंने ग्राम समूह पेयजल योजनान्तर्गत पाइप लाइन बिछाने हेतु खोदी गई सड़कों को अनुबंधित फर्मों द्वारा पुर्नस्थापन के कार्य का सत्यापन संबंधित विभागीय अधिकारियों टीम गठित कर उनके द्वारा करने के निर्देश दिए। यदि ठेकेदार द्वारा नियमानुसार सड़कों के री स्टोर का कार्य नहीं किया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने बैठक में अधिशाषी अभियंता निर्माण खंड उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा झांसी पेयजल पुनर्गठन योजना फेस-1 और 2 की समीक्षा करते हुए धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। इसके अतिरिक्त उन्होंने शहर की मुख्य सड़क को जल्द से जल्द रीस्टोर कर आवागमन हेतु सुगम बनाए जाने के निर्देश दिए।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन