झांसी 12 जनवरी। बुंदेलखंड के झांसी स्थित जिला चिकित्सालय ने डायलिसिस कराने वाले उन मरीजों के लिए बड़ी पहल की है जो हिपेटाइटिस बी के संक्रमण से पीड़ित होते हैं।
जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ़ प्रमोद कुमार कटियार ने आज बताया कि जिला चिकित्सालय में डायलिसिस की सुविधा मौजूद है और बड़ी संख्या में बुंदेलखंड के लोग इसका लाभ लेते हैं लेकिन डायलिसिस कराने वाले कई मरीजे हिपेटाइटिस बीमारी से भी पीड़ित हो जाते हैं।
उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति में हिपेटाइटिस सी पीड़ित मरीजों के डायलिसिस की मशीन तो चिकित्सालय में मौजूद हैं लेकिन अगर कोई मरीज हिपेटाइटिस बी से संक्रमित होता है तो उसके डायलिसिस के लिए विशेषीकृत मशीन चिकित्सालय में मौजूद नहीं है।
डॉ़ कटियार ने बताया कि ऐसे मरीजों के आने के बाद अस्पताल में उनकी डायलिसिस कर पाना संभव नहीं हो पाता क्योंकि हिपेटाइटिस बी के संक्रामित मरीज की डायलिसिस करने से मशीन के इंफेक्टेड हो जाने और फिर दूसरे मरीज में भी हिपेटाइटिस के संक्रमण का खतरा पैदा हो जाता है। उन्होंने बताया कि इसको देखते हुए उन्होंने हिपेटाइटिस बी से संक्रमित मरीजों के डायलिसिस के लिए भी विशेषीकृत मशीन देने का आग्रह करते हुए एक मांग पत्र (डिमांड लेटर) शासन को भेजा है।
सीएमएस ने आशा जतायी कि जल्द ही झांसी जिला चिकित्सालय को भी विशेषीकृत डायलिसिस मशीनें मिलेंगी जिनकी मदद से हिपेटाइटिस बी संक्रमित मरीजों को भी डायलिसिस की सुविधा दे पाना संभव हो पायेगा।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन