झांसी 12 दिसंबर। झांसी जिला प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करतेे हुए आज झांसी -कानपुर हाईवे पर निर्धारित क्षमता से अधिक बालू ले जा रहे और जरूरती दस्तावेजों के बिना चल रहे 28 ट्रकों को सीज किया।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देशन पर जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा मिल कर की गयी इस कार्रवाई में 28 ट्रकों को सीज़ किया गया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट निधि बंसल ने बताया कि अवैध खनन को लेकर मिल रही शिकायतों के बीच आज चिरगांव के रामनगरघाट से ओवरलोडेड 08 से 10 ट्रकों को पकड़ा गया था। ये सभी ट्रक रॉयल्टी कटने वाले पॉइंट पर ही खड़े थे लेकिन सबके नंबर खुरच दिये गये थे जो साफ बताता है कि कुछ गैरकाूननी कार्यों में संलिप्त थे। ऐसी सभी गाडियों को वहीं पर सीज़ किया गया।

उन्होंने बताया कि रास्ते में भी एक ऐसे ही ओवरलोडेड और बिना नंबर के ट्रक को सीज़ कर चिरगांव थान में रखा गया है। मेडिकल बाईपास पर खड़े 29 ट्रकों में से 17 ट्रकों की रॉयलटी नहीं थी और नंबर भी घिसे थे। इन ट्रकों में से 10 गाडियों को थाने में लाया जा सका बाकी 11 गाडियां लेकर चालक फरार हो गये। इन गाडियों को भी पकड़ने की कार्रवाई जारी है और सभी को पकड़ा जायेगा।
गौरतलब है कि झांसी जिले में एक लंबे अंतराल के बाद सक्रिय बालू खनन माफियाओं के खिलाफ की गयी यह एक बड़ी कार्रवाई है जिसके कारण मज़े में अवैध रूप से नदी का सीना चीर बालू खनन में लगा माफिया हक्का बक्का रह गया है। लोगों के बीच इन चर्चाओं का भी बाज़ार गर्म है कि हाल ही में झांसी सदर विधायक रवि शर्मा के जिले में पनप रहे अवैध बालू खनन के कारोबार को लेकर प्रशासन पर उठाये गये सवालों के बाद प्रशासन हरकत में आया है। सदर विधायक ने इसको लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा था । कहा जा रहा है कि इस शिकायत के बाद ही प्रशासन कुंभकरणी नीदं से जागा है और बालू माफिियों पर यह बड़ी कार्रवाई की गयी है।
वैभव सिंह