पराली

झांसी जिला प्रशासन ने आगामी मोर्हरम त्योहार के मद्देनजर जारी किये ज़रूरी दिशा निर्देश

/

झांसी 26 जुलाई। झांसी जिला प्रशासन ने श्रावण मास की जारी कांवड यात्रा और आगामी मोर्हरम तथा अन्य त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने तथा इस दौरान तमाम तरह की व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने को लेकर बुधवार को ज़रूरी  दिशा निर्देश जारी किये।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने विभिन्न धर्म समुदाय के लोगों से त्योहारों को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। उन्होंने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सड़क बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न किये जाएं।  असामाजिक व अराजकता फैलाने वाले  तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी, यदि किसी व्यक्ति के संज्ञान में ऐसा कोई मामला आता है तो तुरंत सम्बंधित थाना पुलिस को अवगत कराएं, जिससे कि कोई अप्रिय घटना घटित  न होने पाए। सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक व अफवाह पोस्ट करेगा उसके विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि  ताजियादारों के अखाड़ों में प्रतिबंधित हथियारों के प्रदर्शन पर रहेगी सख्ती से रोक। नए उम्र के लड़कों से बात करके उन्हें समझाएं। डीजे, लाऊडस्पीकर, माइक का प्रयोग निश्चित डेसीबल पर करें। अवांछनीय तत्वों की पहचान करके पुलिस को बताएं। पुलिस युवा मित्र और वालंटियर आयोजन पर सतत् नजर रखें। जुलूस रूट का निरीक्षण करके पूरी जानकारी जुटाएं। लोहे की राड का झंडा बनाकर न निकलें।परंपरागत रूट से जुलूस निकालने का ही होगी अनुमति, किसी भी अवांछनीय तत्व को जुलूस में आने से रोका जाए। बिजली के लटक रहे  तारों को समय रहते ठीक करा लिया जाए।

जिलाधिकारी ने बताया कि  जनपद में धारा 144 लागू है अतः मिश्रित आबादी में भीड़ इकट्ठा न होने दिया जाए। किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन का आयोजन नहीं होगा। पीस कमेटी की बैठक में कांवड़ यात्रा सावन माह व मोहर्रम त्यौहार के संबंध में उचित दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने डीजे संचालकों से संपर्क कर आवश्यक हिदायत देने संबंधी कार्य पर बल दिया। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निष्पक्ष एव विनम्र रहकर जनता से संवाद स्थापित करते हुए त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने पर जोर दिया।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बुंदेलखंड के एनसीसी कैडेट्स कर रहे हैं क्षेत्र व देश का नाम रोशन: कमांडेंट मुकेश पाण्डेय

Next Story

सुरक्षा,ट्रेनों का समय से परिचालन व यात्री सुविधाओं के बढोतरी है प्राथमिकताएं: दीपक कुमार सिन्हा

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)