महाकुम्भ को प्लास्टिक मुक्त

महाकुम्भ को प्लास्टिक मुक्त बनाने में झांसी ने दिया योगदान

//
झांसी । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रकल्प पर्यावरण संरक्षण गतिविधि विभाग ने महाकुंभ को प्लास्टिक मुक्त पॉलिथीन मुक्त एवं प्रदूषण मुक्त रखने का संकल्प लिया और एक फैला एक थाली एक गिलास अभियान संपूर्ण भारत में चलाया गया।
पर्यावरण संरक्षण गतिविधि विभाग के इस संकल्प में अपना योगदान देने के लिए झांसी महानगर के प्रदेश कार्य समिति सदस्य भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश प्रदीप सराओगी ने बीड़ा उठाते हुए जनसंपर्क करके 25000 ग्लास पात्र एकत्रित किए।
महाकुम्भ को प्लास्टिक मुक्त
आज  सिद्धेश्वर मंदिर प्रांगण ग्वालियर रोड में एकत्रित किए गए सभी ग्लास पत्रों का पूजन एवं अर्चन किया गया सिद्धेश्वर मंदिर के आचार्य हरिओम पाठक  एवं अन्य पुरोहित द्वारा प्रदीप सरावगी से गिलास पत्रों का पूजन कराया गया । ग्लास पत्रों के पूजन के उपरांत उनका बड़े हर्ष और उल्लास के साथ पर्यावरण संरक्षण गतिविधि विभाग को प्रयागराज के लिए करवाना किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता का संकल्प लिया।
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष हेमंत परिहार, मनमोहन गेड़ा, आचार्य राजीव पाठक पी एन गुप्ता वैदाई सरावगी निर्मल कुशवाहा ,मयंक श्रीवास्तव पार्षद राहुल तिवारी, पार्षद अमित चिरवरिया, स्वपनिल मोदी ,करुणा सरावगी ,संगीता गुप्ता ,सुमन पुरोहित ,रतन कुशवाहा,सुरेश मनकानी ,दिलीप पूरी ,मनोज खजुरिया प्रदीप पाठक ,डॉ अनूप चौधरी, अनूप करोसिया ,आंनद गुप्ता ,शिवा यादव ,दीपक साहू, अनुराग अहिरवार ,हरिओम सेठ ,परमजीत सिंह ,मन्नी सरदार, अजय मोदी आदि उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

आईजीआरएस निस्तारण में प्रदेश में झांसी ने मारी बाज़ी

Next Story

बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने 29 ग्राम पंचायतों में बांटे पानी के टैंंकर

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)