झांसी। महानगर के झांसी शहर कांग्रेस कार्यालय में आज कांग्रेसियों ने महिला शिक्षा के लिए भागीरथ प्रयास करने वाली समाज सुधारक और भारत की पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की जयंती मनाई गयी ।

शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता की अध्यक्षता में कांग्रेस की मासिक बैठक संपन्न हुई साथ ही सावित्रीबाई फुले जी की जयंती भी मनाई गई । उक्त अवसर पर शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा किसावित्रीबाई फुले जिनकी आज हम जयंती मना रहे हैं उन्होंने पूरे हिंदुस्तान में शिक्षा की एक अलख जगाई और विशेष तौर पर महिलाओं की सुरक्षा सम्मान और शिक्षा पर जोर दिया । आज हम सब कांग्रेसी उनसे प्रेरणा लेते हुए यह प्रण लेते हैं कि सावित्रीबाई फुले जी के बताए हुए रास्ते पर चलकर सत्ताधारी सरकार से लड़ते हुए उनको पूरे प्रदेश और देश से उखाड़ने का काम करेंगे।
शहर अध्यक्ष ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में एसआईआर की जो प्रक्रिया चल रही है उसमें अब नए वोटरों को जोड़ने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा फॉर्म 6 दिए गए हैं । सभी कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया कि अपने-अपने बूथ पर बैठकर जो युवक युक्तियां 18 साल के हो गए हैं और जिन लोगों के SIR के फॉर्म नहीं आए हैं उनके लिए फॉर्म 6 भरवाए जिससे कि झांसी शहर में नए वोटरों की संख्या बढ़ाई जा सके ।
उक्त अवसर पर पूर्व मेयर प्रत्याशी अरविंद बबलू ,राजकुमार सेन ,अशोक कंसोरिया डॉक्टर काशीराम भिटौरिया , समेत आने को कांग्रेसियों उपस्थित रहे। बैठक का संचालन शाहनवाज खान ने किया और अंत में सभी का आभार अरविंद बबलू ने व्यक्त किया।
