झांसी 23 अक्टूबर । झांसी नगर मजिस्ट्रेट, वरुण कुमार पाण्डेय ने विजयदशमी पर्व के अवसर पर जनपद में देवी प्रतिमा विसर्जन एवं रावण दहन को लेकर जरूरी तैयारियों का आज निरीक्षण किया।
निरीक्षण के अंतर्गत नगर मजिस्ट्रेट ने पहुंच नदी पर स्थित सिमर का बांध पर देवी प्रतिमा विसर्जन घाट तथा क्राफ्ट मैदान में दहन किए जाने वाले रावण दहन की तैयारियों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि देवी प्रतिमा विसर्जन के लिए पहुंच नदी पर स्थित विसर्जन घाट पर सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं ताकि विसर्जन के समय श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
क्राफ्ट मैदान में जलने वाले रावण दहन की तैयारी का निरीक्षण करते हुए उन्होंने निर्देश दिए की मैदान में दहन के समय आम जनमानस की सुविधा पेयजल एवं सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक संसाधनों को दुरुस्त रखा जाए। रावण के दहन के पश्चात भीड़ को नियंत्रित करने तथा भीड़ के प्रवेश एवं निकासी स्थलों पर पुलिस प्रशासन पर्याप्त मात्रा में मौजूद रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन