झांसी ।बुंदेलखंड के झांसी में कोतवाली थाना क्षेत्र में आज हुई एक सनसनीखेज वारदात में दबंगों ने एक व्यक्ति की घर में घुस कर हत्या कर दी ।

सूत्रों के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र में अंजनी माता मंदिर के पास पंचवटी में तीन दरिंदों ने एक मजदूर के घर में घुसकर उसके हाथ-पैर बांध दिए और बिजली के तार से गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।

मृतक की पहचान रमेश प्रजापति उर्फ कल्लू (45) के रूप में हुई है। हत्या के बाद घर में चीख-पुकार मच गई ।कल्लू की पत्नी रानी एकाएक हुई वारदात में पति की हत्या से जहाँ एक ओर गहरे सदमे में है तो वही कल्लू की मां मीरा ने बताया कि तीन लोग आए और बेटे की हत्या बिजली के तार से गला दबाकर कर दी।

जिस घर में कल्लू के बड़े भाई की बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी, वहां अब मातम पसरा है।घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और वारदात के पीछे की साजिश की पड़ताल में जुटी है।
एसपी सिटी प्रीति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचवटी कॉलोनी निवासी रमेश अपने घर पर थे ।उनका परिचित जीतू अपने दो साथियों के साथ घर पर उनसे मिलने आये । इस दौरान रमेश की पत्नी और बेटी बाजार चली गयी ,उस समय घर पर रमेश और उनका बीटा हिमांशु था । जब वह लौटीं तो जीतू अपने साथियों के साथ घर से बहार निकला । दोनों ने घर में जाकर देखा तो रमेश अंदर मृत अवस्था में पड़े थे और हिमांशु घायल था ।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया ।सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
