झांसी ।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला अध्यक्ष सुधीर सिंह के नेतृत्व में आज पार्टी महिला मोर्चा द्वारा कार्यालय पर खिचड़ी भोज एवं भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर जिलाअध्यक्ष सुधीर सिंह ने कहा ” भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर आज जो खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया और इसमें हर वर्ग के लोग उपस्थित हुए और साथ में खिचड़ी भोज का आनंद ले रहे हैं । अच्छा प्रतीत हो रहा है यही एक सामाजिक समरसता का प्रतीक है। ”
सदर विधायक रवि शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक वर्ष मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में इस तरह के आयोजन करती है तथा मकर संक्रांति को सामाजिक समरसता कार्यक्रम के रूप में करती है । उन्होंने महिला मोर्चा के पदाधिकारियों को इस आयोजन के लिए बधाई दी और सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं प्रेषित की ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुधीर सिंह और सदर विधायक रवि शर्मा के साथ महिला विंग की चित्रा सिंह, नीता अवस्थी, मीनू राजावत, कंचन आहूजा ,कुसुम कुशवाहा ,सीमा शर्मा ,उषा सेन ,अल्पना श्रीवास्तव, प्रीति नवकर ,कल्पना पांडे ,मीरा निरंजन ,उषा शर्मा, शशि प्रभा मिश्रा ,पुष्पा द्विवेदी, इंदिरा चतुर्वेदी ,नीलम अनुरागी ,रेनू संजीव तिवारी आदि उपस्थित रही।कार्यक्रम में नंदकिशोर भीलवारे ,जिला मीडिया प्रभारी प्रियांशु दे, संजय लोंगसन, संजय आनंद अंकुर दिक्षित, संजीव अग्रवाल लाल रोहित गुठनकर ऋषि सैनी राहुल तिवारी भी मौजूद रहे ।
