झांसी ।उत्तर प्रदेश के झांसी में रानी लक्ष्मीबाई जयंती को समर्पित “सोल स्ट्रोक्स – नेशनल ग्रुप आर्ट एग्ज़िबिशन” का रविवार को राजकीय संग्रहालय भव्य समापन हुआ।

मणिकर्णिका आर्ट गैलरी द्वारा आयोजित यह दो-दिवसीय राष्ट्रीय प्रदर्शनी कला-प्रेमियों, युवाओं और वरिष्ठ कलाकारों के लिए एक समृद्ध अनुभव साबित हुई।
समापन समारोह में विधान परिषद सदस्य रामतीरथ सिंघल एवं नरेश चंद्र अग्रवाल (प्रदेश महामंत्री, संस्कार भारती) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ स्कल्पचर ई. जगदीश लाल, वरिष्ठ चित्रकार किशन सोनी तथा डॉ. अजय कुमार गुप्ता सम्मिलित हुए।
अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर कलाकारों के रंग-संयोजन, कल्पनाशीलता और विषय चयन की सराहना की।
रामतीरथ सिंघल ने कहा “कला समाज की संवेदनाओं को जीवंत रखती है, और रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर ऐसी प्रदर्शनी का आयोजन प्रेरणादायक पहल है।” उन्होंने इसे झांसी की सांस्कृतिक पहचान को और मजबूत करने वाला आयोजन बताया।
नरेश चंद्र अग्रवाल ने कहा “राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों को एक मंच पर देखना अद्भुत अनुभव है।” उन्होंने कहा कि संस्कार भारती सदैव ऐसी सृजनात्मक पहलों को प्रोत्साहन देती रहेगी।
किशन सोनी ने कहा “युवा कलाकारों की ऊर्जा और प्रयोगात्मक सोच इस प्रदर्शनी की विशेष पहचान रही।” उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन कला-संस्कार को नई पीढ़ी तक पहुँचाते हैं।
डॉ. अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि “कला मनुष्य के भीतर छिपी भावनाओं का सूक्ष्म संवाद है।” उन्होंने प्रदर्शनी को कलाकारों के लिए सीख और प्रेरणा का सशक्त मंच बताया।
ई. जगदीश लाल ने कहा “कला को मंच देने से कलाकारों का आत्मविश्वास और पहचान दोनों बढ़ती हैं।” उन्होंने आर्ट गैलरी की पहल की प्रशंसा की।कार्यक्रम का संचालन चित्रकार अमर सोनी ने किया। अतिथियों ने सभी कृतियों का अवलोकन करते हुए कलाकारों से उनके विषय, तकनीकों और सृजन प्रक्रिया पर संवाद भी किया।
कार्यक्रम के अंत में मणिकर्णिका आर्ट गैलरी की संचालिका कामिनी बघेल ने सभी अतिथियों और देशभर से आए कलाकारों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।समापन पर सभी कलाकारों को मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
