आरओ-एआरओ परीक्षा

झांसी प्रशासन आरओ-एआरओ परीक्षा शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पूरी तरह तैयार

//
झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को आयोजित होने जा रही समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) परीक्षा-2023 के लिए झांसी जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
झांसी जिलाधिकारी मृदुल कुमार चौधरी ने  जनपद के 43 परीक्षा केंद्रों में आयोजित होने जा परीक्षा को लेकर  निरीक्षण किया साथ ही जरूरी दिशा निर्देश भी दिये। रविवार को सुबह साढ़े नौ बजे से  शुरू होने जा रही एक सत्रीय इस परीक्षा में 18984 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे।
आरओ-एआरओ परीक्षा
उन्होंने कहा कि प्रत्येक परीक्षा को एक नई चुनौती के रूप में लिया जाना चाहिए। उन्होंने परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए अधिकारियों से विशेष ध्यान और बेहतर तालमेल की अपेक्षा की, उन्होंने परीक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी तैयारियां का मौके पर परीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
 उन्होंने सभी कार्मिकों की ड्यूटी की जानकारी ली और समय से ड्यूटी पर पहुंचने के निर्देश दिए। उन्होंने  परीक्षा में सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टैटिक मजिस्ट्रेट को संवेदनशील होकर कार्य करने को कहा।  परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते हुए केंद्र पर बायोमेट्रिक के लिए पर्याप्त और क्रियाशील उपकरण उपलब्ध है की जानकारी ली, ताकि अभ्यर्थियों को लंबी कतारों का सामना न करना पड़े। उन्होंने एंट्री प्वाइंट पर ही महिला और  पुरुष अभ्यर्थियों की तलाशी लिए जाने के लिए अलग अलग कक्ष निर्धारित करने के निर्देश दिए।
आरओ-एआरओ परीक्षा
जिलाधिकारी ने  परीक्षा सही समय पर शुरू हो, इसके लिए समय से तलाशी और बायोमेट्रिक प्रक्रिया पूरी हो जाये। सभी कक्षों में सीसीटीवी कैमरे कार्यशील रहें और कंट्रोल रूम से पूरी निगरानी रखी जाए। सही प्रश्न पत्र समय पर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचें। प्रश्न पत्रों की निकासी और उत्तर पुस्तिकाओं को ट्रेजरी में जमा करने के लिए एडीएम प्रशासन की ड्यूटी लगाई गई है। इस दौरान पुलिस बल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए।
आरओ-एआरओ परीक्षा
जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी स्थिति में ओएमआर शीट परीक्षा केंद्र से बाहर न जाए, जब तक सभी ओएमआर शीट जमा नहीं हो जाती है उसके बाद ही अभ्यर्थियों को छोड़ा जाए। उन्होंने कक्ष निरीक्षकों को विशेष रूप से यह जानकारी दिए जाने पर बल दिया।
 जिलाधिकारी  ने राजकीय पॉलीटेक्निक, जी.आई.सी., एल.वी.एम. इण्टर कॉलेज एवं बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इन्ट्री प्वाइन्ट, क्लाम रूम आदि को देखा तथा परीक्षा कक्ष में पर्याप्त प्रकाश एवं पंखे की व्यवस्था किये जाने के अतिरिक्त वर्षा के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्था रखे जाने आदि के निर्देश दिये ।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

आरओ -एआरओ परिक्षार्थियों के लिए विशेष रेल सेवा का होगा संचालन

Next Story

पचास हजार के अवैध गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

Latest from Jhansi