निकाय चुनाव

निकाय चुनाव के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंधों में जुटा झांसी प्रशासन

/

झांसी 26 अप्रैल  । उत्तर प्रदेश नगर निकाय निर्वाचन 2023 स्वतंत्र , निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराने के लिए झांसी जिला प्रशासन हर संभव प्रयास में जुटा है और इसके लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किये जा रहे हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी ने रविंद्र कुमार ने  नगर निगम,नगर पालिका परिषद सहित समस्त नगर पंचायत क्षेत्र में स्टैटिक सर्विलांस टीम व फ्लाइंग स्क्वायड टीम को पूरी तरह से सर्तक रहने और ड्रोन कैमरों के माध्यम से भी संवेदनशील नाकों पर निगरानी किये जाने के आज आदेश दिये।

निकाय चुनाव

उन्होंने  कहा कि नगरीय निकाय निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। स्टैटिक स्क्वायड टीम सहित सभी गठित टीमों को सक्रिय रहने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा क बैरियर नगर में प्रवेश करने वाले वाहनों की सतत निगरानी करें। जांच इस तरह की जाए कि निर्वाचन को दूषित कर सकने वाली कोई भी वस्तु क्षेत्र में प्रवेश नहीं ले पाये।

स्टैटिक सर्विलांस टीम की जानकारी लेने के लिए श्री कुमार ने  नगर निगम क्षेत्र में आवास विकास स्थित बिहारी तिराहा पर बने चेकपोस्ट का औचक भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि चेकिंग के दौरान की वीडियो रिकॉर्डिंग कराया जाना सुनिश्चित किया जाए तथा सीडी बनाकर एक प्रति संबंधित व्यक्ति व एक प्रति जिला स्तरीय समिति को उपलब्ध कराई जाए।

निकाय चुनाव

उन्होंने कहा कि निगरानी टीम अपने क्षेत्र में भारी मात्रा में लाए जाने वाली नगदी, अवैध शराब, किसी भी प्रकार की संदेहास्पद वस्तु या शस्त्रों आदि की आवागमन की निगरानी करेगी। यदि किसी व्यक्ति के कब्जे से दो लाख से अधिक नगदी बिना अभिलेख के पाई जाएगी तो उसे जब्त कर सूचना आयकर विभाग को दिया जाना अनिवार्य है।

भ्रमण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि टीम द्वारा कार्यवाही के दौरान संबंधित व्यक्तियों से पूरी नम्रता और शिष्टाचार का ध्यान रखा जाए।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश एस, नोडल अधिकारी एसएसटी एवं बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

असद-गुलाम एनकाउंटर मामले की जांच कर रहा आयोग पहुंचा घटनास्थल

Next Story

झांसी अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने छोड़ा पदभार, सौंपा चार्ज

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)