झांसी 16 नवंबर । झांसी के समथर थानाक्षेत्र में छोटे छोटे खंभों से निकाली गयी हाईटेंशन लाइन के नीचे से गुजरने के दौरान गुरूवार को एक ट्रैक्टर जबरदस्त करंट की चपेट में आ गया और चालक की लगी आग की चपेट में आकर मौत हो गयी। जिलाधिकारी ने पूरे मामले में अवर अभियंता (जेई) के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दे दिये।
समथर थानाक्षेत्र के बरनाया गांव में हुए इस हादसे में युवक की मौत हो गयी। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
मृतक के नाना काशीराम ने बताया कि उनका 18 वर्षीय नाती ट्रैक्टर लेकर खेत से घर लौट रहा था ,इसी दौरान रास्ते में बिजली के छोटे -छोटे खंभों पर रखी गयी हाईवोल्टेज लाइन ट्रैक्टर से छू गयी और 11000 का करंट ट्रैक्टर पर उतर आया। इस दुर्घटना में उनके नाती की जलकर मौत हो गयी।
परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मृतक के नाना ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को जब यह सूचना दी गयी तो वह सबूत मांगने लगे। उन्होंने कहा कि सबूत दो तभी लाइट बंद करेंगे।
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को किसी तरह से समझाया बुझाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इस पूरे घटनाक्रम में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर ग्रामीण बहुत आक्रोशित नजर आये। गौरतलब है कि झांसी जिले में बिजली विभाग तमाम तरह की खामियों की यह गूंज केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा की अध्यक्षता में आज हुई जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में भी सुनायी दी। बैठक में यह विभाग मंत्री सहित सभी जनप्रतिनिधियों के निशाने पर रहा।विधायक गरौठा द्वारा क्षेत्र में विद्युत तारों के लटके होने से युवक की मृत्यु पर नाराजगी वक्त की, मौके पर ही जिलाधिकारी ने तत्काल संबंधित अवर अभियंता के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन