नवोदय विद्यालय

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 06 के लिए प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल को

//

झांसी 27 अप्रैल । झांसी के बरूआसागर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 06 में प्रवेश के लिए परीक्षा 29 अप्रैल को होने जा रही है।

प्रभारी प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय  केशव देव ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश हेतु होने वाली प्रवेश परीक्षा की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल 2023 को जवाहर नवोदय विद्यालय, बरुआसागर में कक्षा 6 के प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करते हुए 3719 प्रतिभाशाली बच्चों ने ऑनलाइन आवेदन किया। ये चयन लिखित परीक्षा दिनांक 29 अप्रैल 2023 (दिन – शनिवार) को झांसी जिले के समस्त विकासखंड के 08 केन्द्रों में आयोजित होगी।

प्रभारी प्राचार्य नवोदय विद्यालय श्री केशव देव ने बताया कि विकासखंड मोंठ में आदर्श इंटर कॉलेज, विकासखंड चिरगांव में सरदार पटेल इंटर कॉलेज, विकासखंड बामोर में गोस्वामी तुलसीदास विद्यापीठ इंटर कॉलेज, विकासखंड गुरसराय में  अखंडानंद जनता इंटर कॉलेज, विकासखंड बंगरा राजकीय इंटर कॉलेज सकरार, विकासखंड मऊरानीपुर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, विकासखंड बबीना में लाल बहादुर इंटर कॉलेज बबीना एवं विकासखंड बड़ागांव में राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी।

परीक्षा को शांतिपूर्ण,पारदर्शी और नकल विहीन कराने के लिए सभी शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है, सभी शिक्षक एवं अधिकारी ससमय परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

प्रभारी प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा को आगे लाने के लिए  ऐसे बच्चे जो गरीब परिवेश के हैं
और आगे पढ़ना चाहते हैं,उन्हें चिन्हित करते हुए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरवाए गए ताकि वह शिक्षित होकर अपना और समाज
का नवनिर्माण कर सकें।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

किशोर ने लगायी फांसी

Next Story

जालौन पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री का किया भंड़ाफोड़,एक गिरफ्तार

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)