झांसी 17 नवंबर। देश और दुनिया में वीरता और शौर्य की अमर गाथा लिखने वाली झांसी की महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती (19 नवंबर) के उपलक्ष्य में झांसी जिला प्रशासन ने तीन दिवस कार्यक्रम “ जलसा 2022 ” का आज शुभारंभ किया।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने झांसी किले के मुख्य द्वार से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने झांसी की रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई के त्याग और बलिदान को नमन दिया। जनपदवासियों को दिये संदेश में सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।