महिला की मौत

जालौन: हेड कांस्टेबल ने लगायी फांसी

/
जालौन 30 मई । जनपद जालौन में  क्षेत्राधिकारी उरई कार्यालय  में तैनात हेड कांस्टेबल  ने  अज्ञात कारणों के चलते पुलिस लाइन में स्थित अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है ।
पुलिस अधीक्षक ई राज राजा ने आज बताया कि क्षेत्राधिकारी उरई कार्यालय में तैनात जयचंद्र प्रजापति जोकि जिला बांदा का रहने वाला है,  वह 11 वर्ष पूर्व पुलिस में भर्ती हुआ था ।  सोमवार ( 29 ) मई  को देर रात्रि किसी काम को लेकर जब अन्य सिपाहियों ने जयचंद्र का दरवाजा खटखटाया । दरवाजा न खुलने पर खिड़की से देखा तो उसका शव पंखे से लटक रहा था ।
आनन-फानन में पुलिस लाइन के सिपाहियों ने सभी को सूचना दी, सूचना पाकर वह  जयचंद्र  के कमरे पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर जयचंद्र को फंदे से उतारकर तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया, जहां पर डॉक्टरों ने  उसको मृत घोषित कर दिया ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जयचंद्र  ने आत्महत्या क्यों की इस संबंध में बिंदुवार जांच की जाएगी ।
अनिल, वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी:जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में शांतिपूर्ण तरीके से हुआ मतदान

Next Story

19 लाख लूट खुलासा: कलेक्शन एजेंट ने दोस्त के साथ मिलकर रची थी साजिश

Latest from अपराध