किसान की मौत

जालौन :आकाशीय बिजली की चपेट में आकर किसान की मौत

जालौन 28 अप्रैल। बुंदेलखंड में जनपद जालौन  सिरसा कलार थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अचानक बदले मौसम के बीच तेज हवाओं के साथ बारिश और गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक किसान की मौत हो गयी।

       किसान की मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

 

किसान की मौत

       यह हादसा सिरसा कलार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छानी अहीर गांव में हुआ है। जहां छानी अहीर में रहने वाला किसान विजय दोहरे (48) पुत्र गंगाराम सुबह के समय खेत पर गेहूं एकत्रित करके थ्रेसर से कतराई करने की तैयारी कर रहा था, तभी अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और हल्की फुल्की बारिश होने लगी, जिसे देख वह त्रिपाल से गेहूं की लाख को ढकने का प्रयास करा रहा था। तभी तेज चमक के साथ किसान के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

     इस हादसे में पास में खड़े दो अन्य किसान सुरेंद्र, देवेंद्र भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गए। झटका लगने से वे भी जमीन पर गिर पड़े। बिजली के झटके से झुलसे किसानों ने मृतक किसान विजय के घर पर सूचना दी। साथ ही इस बारे में पुलिस को अवगत कराया।

     सूचना मिलते ही पुलिस परिजनों के साथ मौके पर पहुंची। जहां जांच पड़ताल करने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आकाशीय बिजली से झुलसे सुरेंद्र औकर देवेंद्र को इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

     उप जिला अधिकारी जालौन सुरेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर सी ओ जालौन मौके पर पहुंचे।मृतक किसान के परिजनों को सरकारी मदद का आश्वासन दिया है।

अनिल , वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

जालौन: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला को लगी गोली, हुई मौत

Next Story

झांसी : भाजपाई और कांग्रेसी आपस में भिड़े

Latest from बुंदेलखंड

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।