जालौन जिलाधिकारी

जालौन जिलाधिकारी ने जाना घायलों का हाल

जालौन 07 मई । जालौन जिलाधिकारी ने आज हुई बस दुर्घटना के घायलों का उरई मेडिकल कॉलेज में जाकर हालचाल जाना।
जालौन जिलाधिकारी
 माधौगढ़ क्षेत्र में हुई बस दुर्घटना में घायलों को बेहतर उपचार के लिए जिलाधिकारी चाँदनी सिंह व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम ने राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचकर सीएमएस को दिए निर्देश। दुर्घटना में हुए घायलों से जिलाधिकारी ने हालचाल जाना ,उन्होंने यहां सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर को निर्देशित किया।
उन्होंने यह भी कहा कि सभी घायलों की स्थिति से निरंतर आगत कराते रहें उपचार में किसी प्रकार की कोई कमी न आने पाए बेहतर से बेहतर उपचार दिया जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
जालौन जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने कहा कि माधौगढ़ क्षेत्र में लगभग 3:30 बजे बस दुर्घटना में पांच व्यक्तियों की मौत हुई व घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र व राजकीय मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया। राजकीय मेडिकल कॉलेज में दुर्घटना में हुए घायलों को उपचार दिया जा रहा है सभी व्यक्तियों की स्थिति सामान्य है, तीन घायलों को रेफर किया है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज प्रशासन को निर्देशित किया कि घायलों को विशेष उपचार दिया जाए।
उन्होंने  कहा कि परिजनों को सरकारी मदद पहुंचाई जाएगी इसके लिए मृतक के परिवारों को तत्काल नियमानुसार आर्थिक सहायता की कार्यवाही की जा रही है।
अनिल, वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बारातियों से भरी बस को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पांच मरे ,17 गंभीर

Next Story

आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष व भीम आर्मी के नगर संयोजक के खिलाफ मुकदमा

Latest from बुंदेलखंड

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)