लगभग दो करोड़ की संपत्ति कुर्क
जालौन 13 मार्च । बुंदेलखंड के जालौन जिला प्रशासन ने आज अवैध खनन कारोबारियों व गैंगस्टर अपराधियों के खिलाफ आज बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके बैंक खातों, ट्रकों तथा ट्रैक्टरों आदि को सीज कर दिया। सीज की गयी संपत्ति की कीमत लगभग दो करोड़ के आसपास बतायी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) ई़ राज राजा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अब भूमाफिया, लोकेशन माफिया और बड़े अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में आज जिले के दो बड़े अपराधियों शक्ति सिंह और राहुल सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गयी है। उन्होंने यह भी साफ किया कि यह शुरूआत भर है और अब जिले में अवैध कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ साथ चल और अचल संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई भी तेजी से की जायेगी।


उन्होंने बताया कि जनपद में अवैध कारोबारी जिनमें अवैध खनन, रंगदारी सहित अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है इसी क्रम में अवैध ढंग से आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने वाले जिन पर गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है , उनकी चल संपत्ति को आज सीज कर दिया गया है जिसकी कीमत दो करोड़ है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना आटा पर पंजीकृत मु.अ.सं. 113/22 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट बनाम राहुल सिंह पुत्र हुकुम सिंह निवासी ग्राम परासन थाना आटा जनपद जालौन और शक्ति सिंह उर्फ छोटू पुत्र पदम सिंह निवासी ग्राम परासन थाना आटा जनपद जालौन के खिलाफ कार्रवाई की गयी। राहुल सिंह (गैंगलीडर)द्वारा अपने गैंग के सहयोग से अपराध करके अवैध धन अर्जित कर अपने नाम से आर्यावर्त बैंक मुख्य शाखा परासन थाना आटा के बैंक खाता संख्या 290810410000145 में धनराशि मु० 2,40,713.40 रूपये जमा की गयी धन राशि को जब्त करा दिया गया है ।
इसके अलावा शक्ति सिंह उर्फ छोटू पुत्र पदम सिंह निवासी ग्राम परासन थाना आटा जनपद जालौन (गैंग सदस्य) अपने गैंग के सहयोग से अपराध करके अवैध धन अर्जित कर अपने नाम से खरीदें गये ट्रकों, ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया गया है साथ ही अभियुक्त के नाम से आर्यावर्त बैंक की मुख्य शाखा परासन थाना आटा में चल रहे खातों में जमा नौ लाख 68 हजार 727 रूपये 46पैसे की धनराशि भी जब्त कर ली गयी है।
दोनों अपराधियों से एक करोड़ 89 लाख नौ हजार440 रूपये और 86 पैसे राज्य सरकार के पक्ष में जब्त करा दिये गये हैं।
अनिल, वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन
