सिपाही के हत्यारोपी ढ़ेर

जालौन: सिपाही के हत्यारोपी मुठभेड़ में ढ़ेर

//

जालौन 14 मई। उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में रविवार को पुलिस के साथ हुई मुठभेड में सिपाही की हत्या के आरोपी दो बदमाश मारे गये।

       इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) ई राज राजा ने बताया कि  10 मई को सिपाही भेदजीत सिंह की हत्या कर दी गयी थी । आरोपियों की धरपकड़ के लिए चार टीमें लगायी गयी थीं। आरोपी बदमाशों के बारे में मुखबिर से मिली सूचना के बाद उन्हें फैक्ट्री एरिया में घेर लिया गया । पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को वहीं ढेर कर दिया गया।  दूसरे घायल बदमाश की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गयी।

सिपाही के हत्यारोपी ढ़ेर

      उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में उरई के एसएचओ शिव कुमार सिंह राठौड़  के हाथ और दो सिपाहियों के बुलेटप्रूफ जैकेट में भी गोली लगी है। पुलिस के अनुसार दोनों बदमाश किसी जघन्य अपराध को अंजाम देने की फिराक में थे। दोनों की पहचान कल्लू निवासी  रहिया और रमेश निवासी सरसोखी के रूप में हुई है।

      दोनों के आपाराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है फिलहाल कानूनी कार्रवाई करते हुए  शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

वीवीआईपी वार्ड 53 में निर्दलीय उम्मीदवार ने चुनावी दंगल में भाजपा को चटायी धूल

Next Story

झांसी मेडिकल कॉलेज में बना अनचाहे नवजात शिशुओं के लिए “ आश्रय पालना स्थल”

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को