

जिले में चार नगर पालिका की सीटें हैं, जिसमें उरई नगर पालिका जिले की सबसे बड़ी नगर पालिका है। इस सीट पर 1 लाख 74 हजार 419 मतदाता हैं, जिसने 93011 पुरुष और 81408 मतदाता महिलाएं हैं, जिन्होंने अध्यक्ष पद के 10 प्रत्याशियों और वार्ड सभासद के 234 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला किया जो अब पेटी में बंद हो चुका है।
इसके अलावा जिले की सबसे बड़ी नगर पंचायत एट है, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 9 और सभासद पद के लिए 72 प्रत्याशी मैदान में थे। इस सीट पर 15181 मतदाताओं जिसमें 8292 पुरुष और 6889 महिलाएं हैं, अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इन तीनों नगर पालिकाओं में 1,48,424 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया । वहीं जनपद की कोटरा, कदौरा, रामपुरा, उमरी, नदीगांव, माधौगढ़ नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए 51 उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में ताल ठोकी , जबकि इन नगर पंचायत के वार्डों में अपनी किस्मत आजमा रहे 245 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 59054 मतदाताओं ने किया जो अब पेटी में बंद हो चुका है।
अनिल, वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन