अभिलेखों की जांच

मंडलायुक्त के निर्देश पर शुरू हुई स्वास्थ्य कार्यक्रमों के अभिलेखों की जांच

//

झांसी 07 मार्च । झांसी मंडलायुक्त के स्वास्थ्य कार्यक्रमों की विशेष समीक्षा कर अभिलेखों को दुरुस्त किये जाने के आदेशों के क्रम में आज मोंठ ब्लॉक में अभिलेखों की जांच की गयी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मंडल प्रबंधक आनंद चौबे व मंडल क्वालिटी सलाहकार डॉ राजेश पटेल ने ग्राम तालौड का भ्रमण कर अभिलेखों की जाँच की।मौके पर उपस्थित एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं के आशा डायरी सहित आरसीएच रजिस्टर का अवलोकन किया. जनवरी तक का रिकॉर्ड अद्यतन था परंतु फरवरी में हुए परिवर्तन को दर्ज नहीं किया गया था।

मंडल प्रबंधक ने एक सप्ताह में कार्य पूरा कर ब्लॉक प्रबंधक से रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने ब्लॉक स्तरीय प्रबंधकों को कार्यकर्मों के प्रति संवेदनशील रहकर कार्य करने का सुझाव दिया।

आनंद चौबे ने बताया कि मंडलायुक्त झांसी के निर्देश पर एन.एच.एम. के संचालित आर.सी.एच. पोर्टल व ई-कवच पर सभी लाभार्थियों का डेटा शतप्रतिशत फीड कराने सहित आशा, एएनएम  को अपने रजिस्टर समय से भरने का अभियान आज से 23 मार्च तक चलाया जा रहा है, अभियान के उपरांत सभी ब्लाक स्तर के अधिकारियों व प्रबंधकों से कार्य पूर्ण पूरा होने का प्रमाण पत्र  लिया जाएगा।

मंडलीय सलाहकार क्वालिटी एश्योरेंस डॉ राजेश पटेल ने कहा कि मण्डल के 75 हैल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर राष्ट्रीय मानक पर तैयार करने की कार्रवाई चल रही है।

मंडलीय प्रबंधक ने एनएचएम के ब्लॉक स्तरीय प्रबंधकों को एएनएम व आशा के केंद्र पर जाकर नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिये हैं।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

धूमधाम से नये रास्ते से मढ़िया महादेव मंदिर तक पहुंचेगी शिव बारात: रवि शर्मा

Next Story

प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों को आज बांटी गयी एक करोड़ की धनराशि: अनुराग शर्मा

Latest from Jhansi

आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के आपत्तिजनक बयान पर भड़के झांसी के ब्राह्मण समाज ने सौंपा ज्ञापन

झांसी। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की झांसी इकाई ने आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के ब्राह्मण कन्याओं को