अंतरराज्यीय गिरोह का भंड़ाफोड़

लूट, चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंड़ाफोड़

//

झांसी 13 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में पुलिस ने लूट , चोरी और विभिन्न थानाक्षेत्रों में राहगीरों के साथ लूट को अंजाम देने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।
यहां पुलिस लाइन में पत्रकारों को इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक -देहात(एसपीआरए) नैपाल सिंह ने शुक्रवार को बताया कि मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश की लगती सीमा में विभिन्न थानाक्षेत्र्रों में राहगीरों और मुख्यमार्गों के समीपवर्ती गांवों में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के पांच सदस्यों पर शिकंजा कसने में कामयाबी मिली है। इन पांचों बदमाशों को गिरफ्तार करने में एसओजी, मोंठ, पूंछ और एरच थाने की पुलिस ने बड़ी भूमिका निभायी है और डीआईजी व एसएसपी के द्वारा इस टीम को उचित ईनाम दिये जाने की घोषणा भी की गयी है।

अंतरराज्यीय गिरोह का भंड़ाफोड़

इन बदमाशों के पास से लग्ज़री गाडियां,तमंचा कारतूस सहित लूट के लगभग एक लाख रूपये भी बरामद किये गये हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी बदमाशों का अच्छा खासा आपराधिक इतिहास है और सभी पर कई संगीन धाराओं में विभिन्न थानाक्षेत्रों में मुकदमें दर्ज हैं।

रात के समय जब पुलिस टीम चेकिंग पर थी उसी समय देर रात मीरसाहब की मजार के पास खड़ी एक लग्ज़री गाड़ी में संदिग्ध बदमाशों के होने और किसी लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना पर बात करने की जानकारी मिली। जिस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर बदमाशों को दबोच लिया। गिरफ्तार बदमाशों ने अपने नाम गयापाल निवासी कबराई थाना महोबा, छोटेलाल कुशवाहा निवासी मौदहा जिला हमीरपुर, नरेंद्र पाल निवासी कबरई थाना महोबा, सुंदर कुशवाह निवासी गांधी गंज थाना मऊरानीपु और  अजय कुशवाहा निवासी करबाई थाना महोबा बताया ।
एसपीआरए ने बताया कि इनके और साथी भी हैं तथा उनकी तलाश में टीमों को लगा दिया गया है

वैभव सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

नशे के सौदागर को तीन वर्ष का कठोर कारावास एवं अर्थदंड

Next Story

माता-पिता से खुलकर करें बात, बतायें समस्या:सुनील कुमार सेन

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)