झांसी 13 जून। बुंदेलखंड के झांसी जनपद प्रशासन इस बार स्वयं एवं समाज के लिए थीम पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाने के लिए जोर शोर से तैयारियों में जुटा है।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने योग दिवस की तैयारियों पर चर्चा करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोगों को योग का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जनपद में 15 जून से 21 जून 2024 तक योग अभ्यास के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम ” योग स्वयं एवं समाज के लिए ” पर आधारित है।
जिलाधिकारी ने बताया कि योग दिवस की घोषणा के पीछे एक ही उद्देश्य है,धर्म जाति से ऊपर उठकर समाज कल्याण के लिए एक शुरुआत करना, योग से जीवन के हर क्षेत्र में लाभ है। इससे कई तकलीफों का अंत है, अतः सभी धर्म एवं जाति में योग के प्रति जागरूकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि योग से शारीरिक तंदुरुस्ती तो आती ही है लेकिन सबसे ज्यादा मानसिक शांति मिलती है इससे मन शांत रहता है एवं तनाव कम होता है साथ ही यह शरीर की सभी क्रियाओं को नियंत्रित भी करता है योग से जीवन के सभी भाव नियंत्रित होते हैं जैसे खुशी,दुख, प्यार।
उन्होंने कहा कि योग का लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से ही इस वर्ष 15 जून से 21 जून, 2024 तक जनपद में योग सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय पर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। सार्वजनिक पार्कों में प्रतिदिन प्रातःकाल 06 बजे से 07 बजे तक सामूहिक योगाभ्यास हो।
विश्ववविद्यालय, महाविद्यालय, स्कूल, कॉलेज में योग से संबंधित भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएं, जिससे योग के बारे में जागरूकता आये। कार्यक्रमों के आयोजन में समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह को सकुशल मनाए जाने के उद्देश्य जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त कार्यक्रमों के आयोजन में पुलिस द्वारा समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कार्यक्रमों से पूर्व सभी ग्राम पंचायत/नगर निकायों में स्वच्छता अभियान चलाया जाए। योग सप्ताह एवं अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की फोटो एवं प्रतिभागियों की संख्या https://upayushsociety-com/ वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। अतः उक्त एप एवं वेबसाइट का विवरण आयुष कवच एप का व्यापक प्रचार-प्रसार कर जनसामान्य को अवगत कराया जाए। वाइ-ब्रेक प्रोटोकॉल एप को सभी सरकारी कार्यालयों में अभ्यास कराया जाये।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन