अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस:झांसीवासियों ने जमकर किया योग

//

झांसी 21 जून। वीरांगना नगरी झांसी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में बच्चों से लेकर बूढों तो दूसरी  ओर प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर राजनीति, खेल और जीवन की अन्य विधाओं से जुड़े लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
इस अवसर पर मेजर ध्यानचंद स्टेडियम के आयोजित कार्यक्रम में योग वेलनेस सेन्टर्स के प्रतिष्ठित योग प्रशिक्षकों ने प्रार्थना से कार्यक्रम
प्रारम्भ कर “हर घर-आँगन योग” की थीम के  साथ स्टेडियम में उपस्थित विशाल जनमानस को सामूहिक योगाम्यास कराया। स्टेडियम में योगाभ्यास  के लिए आये तीन हजार से अधिक लोगों में  महापौर  बिहारी लाल आर्य , सदस्य विधान परिषद रमा निरंजन , राज्य मंत्री  हरगोविन्द कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष  पवन कुमार गौतम, मण्डलायुक्त डॉ़  आदर्श सिंह, पुलिस उप-महानिरीक्षक  जोगिन्दर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ”  जुनैद अहमद, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व  एस०आर०वर्मा,  अपर नगर आयुक्त मो० कमर, सिटी मजिस्ट्रेट  अंकुर श्रीवास्तव, क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी  सुरेश बोनकर, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला प्रशासन सहित जनपदस्तरीय अधिकारी शामिल रहे।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
इनके अलावा इस दौरान स्टेडियम में  कार्यक्रम की मुख्य संयोजक क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, झॉसी डॉ0 अरूणा शर्मा,
आयुष विभाग के डा0 जगजीवन राम , डा0 उमेश कुमार, डा0 नेतिबाला, डा0 अमित कुमार पुरोहित, डा0 निर्मल कुमार, डा0 रूद्र प्रताप वर्मा,
डा0 पूनम बुधरानी आदि को योग प्रशिक्षक रमेश कुशवाहा, सुधीर प्रजापति, आदि ने योगी अभिषेक मिश्रा के निर्देशन में योगाभ्यास कराया गया।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने 09वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में योगाभ्यास कर जमकर पसीना बहाया। कार्यक्रम में पुलिसअधिकारियों और पुलिसकर्मियों के परिजनों सहित 300 लोगो ने योगाभ्यास किया।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

यहां योग प्रशिक्षक रितु जैन और जागृति खंडेलवाल ने पुलिस विभाग से जुडे़ अधिकारियों और कर्मचारियों को योगाभ्यास कराया और जीवन के प्रत्येक पक्ष पर योग के पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव की जानकारी दी। इस शिविर में डीआईजी योगेंद्र कुमार के साथ एसपीसिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, एसपीआरए गोपीनाथ सोनी और सीओ सदर स्नेहा तिवारी ने भी शिरकत की।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर के प्रांगण में विशाल योग शिविर का आयोजन किया गया। जहां पर योग प्रशिक्षकों ने सैकड़ों लोगों को योगाभ्यास कराया,  जिसमें पतंजलि के योग शिक्षक  श्याम बुधौलिया जी के नेतृत्व में  झांसी -ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा और उनकी पत्नी पूनम शर्मा सहित बड़ी संख्या में मौजूद क्षेत्रवासियों को योगाभ्यास कराया गया।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
झांसी किले परिसर में आयोजित योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए एवं वहां उपस्थित महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं व एनसीसी कैडेट्स  के साथ योगाभ्यास किया ।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय कैम्पस में भी योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।इसमें  विश्वविद्यालय कैम्पस के छात्र-छात्राओं एवं
शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ योगाभ्यास किया ।यहां पर भी सांसद अनुराग शर्मा ने उपस्थिति  दर्ज करायी।इस अवसर पर  बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के  कुलपति  मुकेश पाण्डेय जी, बिपिन बिहारी महाविद्यालय के प्राचार्य  तीर्थेष कुमार शर्मा जी, आदि के साथ छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

महिला पतंजलि योग समिति, उत्तर प्रदेश मध्य द्वारा हीरोज ग्राउंड सीपरी बाजार में  योग शिविर का आयोजन किया गया। वंदना वर्णवाल ने बताया कि इस योग शिविर का झांसी वासियों के लिए निशुल्क आयोजन किया गया है। इसमें तरह तरह के योग आसन करवाए गए व योग शिविर की संचालिका वंदना वर्णवाल ने शिविर में आए सभी साथियों को बताया कि सभी को प्रतिदिन योग आसन अवश्य करना चाहिए इस योग शिविर में योग प्रशिक्षक, राज्य प्रभारी, महिला पतंजलि योग समिति,पतंजलि योगपीठ जिला प्रभारी झांसी हंसलता सिंह,कार्यक्रम के सहयोगी एड नरेश पाल सिंह,जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला, महामंत्री के पी श्रीवास्तव,पूर्व महामंत्री एड छोटे लाल वर्मा, एड चंद्रभान, रामप्रसाद मामू, एड, आर पी सिरोठिया एड, बीके तिवारी पूर्व शाखा प्रबंधक एसबीआई ,सुनीता केसरी एड आदि शिविर में उपस्थित रहे।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

डिवाइन हेल्प योग टीम द्वारा अंसल पाल्म कोर्ट में योग महोत्सव का आज शुभारंभ किया गया । यह महोत्सव 28 जून तक जारी रहेगा। आज के योग शिविर के द्वारा लोगों को  स्वस्थ जीवन के लिए योग के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। यहां डॉ़ सुरक्षा शुक्ला के नेतृत्व में योग शिविर का आयोजन किया गया।

वैभव सिंह

बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

गौवंश से भरा ट्रक गिरा खाई में , ट्रक परिचालक सहित आठ गौवंश की मौत

Next Story

जालौन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन

Latest from Jhansi

झांसी:उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज की परीक्षा में बैठे 9543 अभ्यर्थी, 13443 रहे अनुपस्थित

झांसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज परीक्षा आयोजित परीक्षा सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा)