रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय

झांसी कृषि विश्वविद्यालय में बागवानी पर राष्ट्रीय सह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में होगा गहन विचार विमर्श

//

झांसी। बुंदेलखंड के झांसी स्थित रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में 28 से 30 जनवरी के बीच चौथा राष्ट्रीय सह अंतर्राष्ट्रीय बागवानी शिखर सम्मेलन  आयोजित होने जा रहा है जिसमें किसान ,वैज्ञानिक और इस विषय के शोधार्थी बुंदेलखंड में बागवानी की संभावनाओं पर गहन विचार विमर्श करेंगे।

कृषि विश्वविद्यालय सभागार में आज पत्रकारों को इस आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए कुलपति डॉ. ए.के सिंह ने बताया कि यह तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ” सतत विकास, स्वास्थ्य एवं आर्थिक सुदृणता हेतु स्वदेशी एवं अल्प उपयोगिता बागवानी फसलों का उपयोग ” विषय पर केंद्रित होगा।

यह सम्मेलन बागवानी के क्षेत्र में सतत विकास पोषण सुरक्षा जलवायु परिवर्तन अनुकूलन तथा किसानों की आय वृद्धि के लिए एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करेगा। सम्मेलन का उद्देश्य स्वदेशी और अल्प उपयोगिता बागवानी फसलों के वैज्ञानिक तकनीकी आर्थिक और सामाजिक महत्व को रेखांकित करना है, साथ ही साथ इसके व्यापक उपयोग के लिए नीति अनुसंधान और उद्यमिता को प्रोत्साहित करना है ।

उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में देश और विदेश से लगभग 300 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे ।तीन दिनों के इस कार्यक्रम के दौरान 10 सेशन रखे गए हैं जिनमे विभिन्न पहलुओं पर गहन चर्चा करेंगे साथ ही साथ एक प्लेनरी सेशन भी रखा गया है जिसके तहत इस क्षेत्र में नीति तथा उद्योग आधारित पैनल चर्चाएं भी की जाएंगी ।

सम्मेलन में स्वदेशी और अल्प उपयोगिता बागवानी फसलों का फसल सुधार और जैव विविधता संरक्षण, पारंपरिक और आधुनिक प्रजनन तकनीक , जिनोमिक्स बायोटेक्नोलॉजी और जीन संवर्धन, जलवायु सहिष्णु एवं संरक्षित बागवानी, सटीक कृषि एवं स्मार्ट टेक्नोलॉजी ,गुणवत्तापूर्ण एवं रोग मुक्त रोपण सामग्री, एकीकृत रोग एवं कीट प्रबंधन, फसलोत्तर प्रबंधन भंडारण एवं मूल्य संवर्धन, खाद्य प्रसंस्करण ब्रांडिंग एवं विपणन , बागवानी उत्पादों का निर्यात एवं वैश्विक अवसर एफपीओ आधारित उद्यमिता स्टार्टअप और रोजगार सृजन जैसे विषयों पर गंभीर और गहन चर्चा की जाएगी ।

इतना ही नहीं इसके दौरान समिति का हॉर्टिकल्चर रिसर्च एंड डेवलपमेंट द्वारा बागवानी के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले वैज्ञानिक को शिक्षकों और शोधकर्ताओं को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड उत्कृष्ट वैज्ञानिक पुरस्कार युवा वैज्ञानिक पुरस्कार महिला वैज्ञानिक पुरस्कार ,श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार तथा नेतृत्व उत्कृष्ट पुरस्कार सहित विभिन्न प्रतिष्ठित सम्मानों से अलंकृत किया जाएगा ।

प्रेस वार्ता में डॉ. बलराज सिंह अध्यक्ष, सोसाइटी फॉर हॉर्टिकल्चर रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट और डॉ. मनीष श्रीवास्तव डीन हॉर्टिकल्चर  सहित गौरव शर्मा ,एम जे डोबरियाल और प्रभात तिवारी सहित विश्वविद्यालय के अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी में भाजपाइयों ने हर्षोल्लास से मनाया 77 वां गणतंत्र दिवस

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।