झांसी 16 नवंबर । उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल मंडल में स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए एवं स्वच्छता के स्तर को और बेहतर करने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष के मार्गदर्शन में झाँसी मंडल द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में निरंतर प्रयास किये जा रहे है| इसी क्रम में झाँसी मंडल में आठ नवंबर से 22 नवंबर तक विशेष अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

इस 15 दिवसीय अभियान के दौरान अवांछित, गैर जरूरी तथा पुरानी फाइलों का निस्तारण भी किया जा रहा है। पुरानी फाइलें और कागज़ात ना सिर्फ कार्यालयों में अतिरिक्त स्थान घेरते हैं बल्कि कार्यालय वातावरण को भी प्रभावित करते हैं और किसी भी डॉटा को ढूंढ़ने में अतिरिक्त समय लगता है।
मंडल के प्रमुख स्टेशन वीरांगना लक्ष्मीबाई, ग्वालियर, बांदा, मुरैना, चित्रकूट धाम कर्वी, ललितपुर, उरई, दतिया, डबरा, खजुराहो एवं महोबा सहित अन्य स्टेशनों पर मंडल अधिकारीयों को नामित किया गया है, जिनके निर्देशन में स्वच्छता व हाइजीन अभियान चलाया जा रहा है | इसी क्रम में आवासीय परिसरों तथा कार्यालयों में भी वृहद स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं। इन अभियानों में रेल कर्मियों के साथ ही आम जनता का सहयोग भी लिया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न माध्यमों से आम जन जागरूकता हेतु प्रचार अभियान भी चलाए जा रहे है। इन माध्यमों में सोशल मीडिया एवं स्टेशनों पर पोस्टर तथा जन उदघोषणा प्रणाली के माध्यम से भी जनजागरूकता प्रसारित की जा रही है ।
इसके अतिरिक्त बायोटॉयलेट युक्त गाड़ियों के अनुरक्षण तथा ओबीएचएस (ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग स्टाफ की उपस्थिति तथा कार्य प्रणाली पर भी विशेष नज़र रखी जा रही है | यात्रियों से अपील है की स्टेशन परिसर व ट्रेन को स्वच्छ व हाईजीनिक बनाये रखने में रेल प्रशासन का सहयोग करें |