झांसी। बुंदेलखंड के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आरपीएफ, जीआरपी व श्वान दस्ता (रेसुब) द्वारा संयुक्त रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाया गया ।
यह सघन चेकिंग अभियान क्षेत्राधिकारी(जीआरपी)/ सोहराब आलम , क्षेत्राधिकारी (सिटी)/ लक्ष्मीकांत गौतम, प्रभारी निरीक्षक वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी विजेंद्र कुमार, निरीक्षक (क्राइम विंग) रेसुब/ ओम प्रकाश, थाना प्रभारी जीआरपी योगेंद्र प्रताप सिंह व थाना प्रभारी नवाबाद संतोष कुमार अवस्थी की उपस्थिति में आरपीएफ, जीआरपी व श्वान दस्ता (रेसुब) द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया ।
अभियान के तहत रेलवे स्टेशन पर पार्किंग गेट,मेन गेट,निकास गेट, प्लेटफार्म ,वेटिंग हॉल, सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री शेड, रिजर्वेशन काउंटर, पार्सल एरिया आदि स्थानों पर चेक किया । साथ ही साथ आने-जाने वाली सवारी गाड़ियों को भी सघनता से चेक किया ।
इसके अतिरिक्त यात्रियों को जागरूक करते हुए भली-भांति समझाया गया कि यात्रा के दौरान रेलवे परिसर में अगर कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई दे तो जल्द से जल्द किसी भी आरपीएफ/जीआरपी/रेलवे कर्मचारी को सूचित करें। चेकिंग अभियान के दौरान कोई संदिग्ध व्यक्ति,वस्तु नहीं मिली कोई भी अप्रिय घटना संज्ञान में नहीं आई।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन