झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में सभी राशनकार्ड धारकों के ई-केवाईसी कराने का काम 31 अगस्त तक अभियान चलाकर पूरा कर लेने के निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा आज दी गयी जानकारी के अनुसार शासन द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में जनपद में अभी तक राशन कार्डों में सम्बद्ध 1449361 सदस्यों में से 1222125 सदस्यों के द्वारा ही ई-केवाईसी करायी है, अभी भी 227236 सदस्यों की ई-के.वाई.सी. शेष है। वर्तमान में निःशुल्क ई-के.वाई.सी. का कार्य खाद्यान्न वितरण के साथ ही उचित दर दुकानों के माध्यम से युद्धस्तर पर किया जा रहा है।
ई-केवाईसी का कार्य पूर्णतः निःशुल्क है इसमें किसी भी प्रकार की कोई धनराशि देय नहीं है। कार्डधारको को ई-के.वाई.सी. एवं खाद्यान्न प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर सम्बन्धित तहसील के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक से सम्पर्क कर समस्या का निवारण कराया जा सकता है।
सभी राशनकार्ड धारकों को पुनः सूचित किया है कि दिनांक 31 अगस्त 2025 तक प्रत्येक दशा में ई- केवाईसी करा लें तथा राशनकार्ड में अंकित मृतक, विस्थापित यूनिटों को अपने राशन कार्ड से विलोपित करा लें।  जिन यूनिटों की ई-केवाईसी 31 अगस्त तक नही हो पायेगी, उन यूनिटों के होल्ड होने की संभावना है जिससे कारण कार्डधारकों उन यूनिटों को खाद्यान्न प्राप्त करने में असुविधा हो सकती है।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन