झांसी 25 मई । बुंदेलखंड में झांसी जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव -2024 में ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश शनिवार को जारी किये।
दी गयी जानकारी के अनुसार झांसी संसदीय सीट पर 20 मई को मतदान हुआ था और उससे पहले 19 मई को मतदान कार्य सुचारू और पारदर्शी तरीके से कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना की गयी थीं। जो कर्मचारी ड्यूटी लगने के बावजूद कार्य में लापरवाही दिखाते हुए नहीं पहुंचे उनके खिलाफ जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने जांच के निर्देश दिये हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने 19 मई को निर्धारित उपस्थिति काउन्टर पर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराने वाले एवं ड्यूटी आदेश प्राप्त नहीं करने वालों 40 से 45 कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार विभागीय कार्रवाई के आदेश दिये हैं।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड