झांसी । बुन्देलखंड के झांसी स्थित राजकीय आईटीआई झांसी में टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड के सहयोग से बनी हुई आधुनिक कार्यशाला का संयुक्त निरीक्षण आज किया गया ।
यह निरीक्षण अरविंद कुमार- संयुक्त निदेशक झांसी मंडल-झांसी, एस० के० श्रीवास्तव-नोडल प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई झांसी, रमेश चंद्र-प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई महिला विश्व बैंक झांसी, मनीष चौधरी-उपायुक्त उद्योग एवं अमिता वर्मा रस्तोगी-संयुक्त आयुक्त उद्योग झांसी मंडल-झांसी द्वारा किया गया।
कार्यशाला में संचालित की जा रही नवाचार की ट्रेडों जैसे इंडस्ट्रियल रोबोटिक्स, मैकेनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल आदि के बारे में ट्रेनर श्री राम जी यादव एवं प्रिया तिवारी द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। निरीक्षण के दौरान टाटा योजना प्रभारी अनीता मिश्रा एवं सहायक प्रभारी जय कुमार तिवारी आदि भी मौजूद रहे।