अटल जनशताब्दी स्मृति सम्मेलन

घुसपैठियों को मतदान का कोई अधिकार नहीं है:अनुराग शर्मा

//

झांसी । जिले के मऊरानीपुर में आज हुए अटल जनशताब्दी स्मृति सम्मेलन एवं स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन ( एसआईआर)कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में झांसी–ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि अभियान में हर कार्यकर्ता को पूरी निष्ठा से काम करना होगा, क्योंकि जो घुसपैठिए हैं, उन्हें मतदान का कोई अधिकार नहीं है।

अटल जनशताब्दी स्मृति सम्मेलन

मऊरानीपुर के बालाजी पैलेस में अटल जनशताब्दी अभियान के अंतर्गत आज मऊरानीपुर अटल स्मृति सम्मेलन विधानसभा मऊरानीपुर एवं एसआईआर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झांसी–ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मऊरानीपुर विधायक डॉ. रश्मि आर्य उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष उदय लोहारी ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा एसआईआर विषय पर दिए गए भाषण का सीधा प्रसारण कार्यकर्ताओं को दिखाया गया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने गंभीरता से सुना।

अटल जनशताब्दी स्मृति सम्मेलन

मुख्य वक्ता सांसद अनुराग शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी वह पार्टी है जिसने राम मंदिर निर्माण के लिए गोलियां तक खाई हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि एसआईआर अभियान में हर कार्यकर्ता को पूरी निष्ठा से काम करना होगा, क्योंकि जो घुसपैठिए हैं, उन्हें मतदान का कोई अधिकार नहीं है। विपक्ष वोट चोरी की बात करता है, लेकिन इतिहास गवाह है कि वोट चोरी इंदिरा गांधी के समय हुई थी।

सांसद ने कहा कि कार्यकर्ताओं को संगठित करने और राष्ट्र निर्माण का कार्य अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किया। संयुक्त राष्ट्र में हिंदी को सम्मान दिलाने का कार्य भी अटल जी ने ही किया। अटल जी की सादगी और सिद्धांतनिष्ठा अद्वितीय थी। जब उनकी सरकार एक वोट से गिर गई, तब भी उन्होंने लोकतंत्र में विश्वास रखते हुए किसी प्रकार की खरीद-फरोख्त नहीं की।

विशिष्ट अतिथि विधायक डॉ. रश्मि आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में गठबंधन की सरकार बहुत अच्छे और ऐतिहासिक कार्य कर रही है। कानून-व्यवस्था, विकास और गरीब कल्याण के क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियां देशभर में सराही जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि एसआईआर अभियान लोकतंत्र की शुद्धता के लिए आवश्यक है, ताकि हर पात्र नागरिक को उसका मताधिकार मिले और अपात्रों को मतदाता सूची से हटाया जा सके। इसके लिए पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला उपाध्यक्ष उदय लोहारी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी का जीवन राष्ट्रसेवा, त्याग और सिद्धांतों का प्रतीक रहा है।जिला संयोजक अटल जनशताब्दी छत्रपाल राजपूत ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने राजनीति को सेवा और संस्कारों से जोड़ा। उनका जीवन कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत है ।

जिला संयोजक एसआईआर बद्री प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि एसआईआर अभियान लोकतंत्र को मजबूत करने का महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे घर-घर जाकर पात्र मतदाताओं को जोड़ने और अपात्र मतदाताओं को सूची से हटाने का कार्य पूरी निष्ठा से करें।

कार्यक्रम का संचालन प्रमोद चतुर्वेदी ने किया तथा आभार प्रदर्शन कार्यक्रम संयोजक चंचल कंथारिया ने किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री अरुण सिंह, छत्रपाल राजपूत, बद्री प्रसाद त्रिपाठी, डॉ. अनिल राज, सहजेंद्र सिंह बघेल, सरोज दुबे, आयुष श्रीवास, दिनेश सिंह परिहार, डॉ. रमेश श्रीवास, लालता पांचाल, रोहित सोनी, मुकेश पटेल, गुड्डी रानी पटेल रविंद्र सोनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी:आबकारी विभाग की कार्रवाई ,135 लीटर अवैध शराब बरामद

Next Story

झांसी:श्रीकुंज बिहारी मंदिर में महंत राधामोहन दास महाराज करेंगे श्रीमद भागवत कथा

Latest from Jhansi

समाज के हर वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है केन्द्र व राज्य सरकार:सुधीर सिंह

झांसी।नानक गंज सीपरी बाजार में रत्नेश क्लब द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह का सम्मान किया गया।