झांसी। बुंदेलखंड के झांसी में भारतीय सेना की व्हाइट टाइगर डिवीजन ने 24 – 29 अगस्त 2025 तक एक सप्ताह तक चलने वाले ऊर्जावान कार्यक्रम के साथ राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया। इस दौरान खेल और प्रोत्साहन देने वाले आयोजन हुए, जिनका उद्देश्य शारीरिक फिटनेस, टीमवर्क और खेल भावना को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम की शुरुआत 24 से 26 अगस्त तक मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में स्कूल छात्रों के लिए हॉकी कैंप से हुई। कैंप का समापन 26 अगस्त को एक मैत्रीपूर्ण हॉकी मैच के साथ हुआ, जिसमें छात्रों ने शानदार कौशल, उत्साह और अनुशासन दिखाया। इससे यह भी उजागर हुआ कि खेल चरित्र निर्माण और टीम भावना को आकार देने में कितने महत्वपूर्ण हैं।
27 अगस्त को जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, झॉसी में आषा स्कूल के छात्रों के लिए अटल बिहारी वाजपेयी प्रशिक्षण केंद्र (ग्वालियर) के सहयोग से एक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम ने विशेष रूप से सक्षम छात्रों को अपनी प्रतिभा और प्रतिस्पर्धी भावना दिखाने का अवसर दिया और अनुकूली खेलों में अधिक भागीदारी को प्रेरित किया।
29 अगस्त को कार्यक्रम का समापन एक सम्मान समारोह से हुआ, जिसमें कई प्रसिद्ध खेल हस्तियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि अशोक ध्यानचंद (हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के पुत्र तथा ओलंपिक, वर्ल्ड कप और एशियन गेम्स पदक विजेता) ने शिरकत की। अपने संबोधन में श्री अशोक ने खेलों में अनुशासन, टीमवर्क और दृढ़ निश्चय की स्थायी महत्ता पर प्रकाश डाला।
व्हाइट टाइगर डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने व्हाइट टाइगर सैनिक संस्थान में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि खेल और शारीरिक फिटनेस न केवल शारीरिक क्षमता को बढ़ाते हैं बल्कि अनुशासन, मानसिक दृढ़ता और सामूहिक उद्देश्य की भावना भी विकसित करते हैं।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन