झांसी 09 जुलाई। वीरांगना नगरी झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में चल रही वैदिक गणित राष्ट्रीय कार्यशाला के आज समापन समारोह में मुख्य अतिथि रहे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत सह प्रचारक रमेश जी ने कहा कि भारत पुनः विश्व गुरु बन विश्व का मार्गदर्शन करेगा।
यहां विश्वविद्यालय और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नयी दिल्ली के तत्वाधान में आयोजित इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में आये राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत सह प्रचारक ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा के विषय में जब शिक्षाविद कहते हैं कि भारत पूर्व में शिक्षा और विज्ञान दोनों में विश्व गुरु रहा है तो कुछ लोग इस पर संशय जताते हैं लेकिन इस प्रकार की कार्यशाला से निश्चित ही सभी प्रकार के संशय दूर हो जाएंगे,भारत पुनः विश्व गुरु बन विश्व का मार्गदर्शन करेगा।
राष्ट्रीय संस्कृत उत्थान न्यास द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा नीति एवं पाठ्यक्रमों में किए जा रहे सकारात्मक बदलाव भारतीय ज्ञान परंपरा पर आधारित शिक्षाविदों का निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान विज्ञान मात्र तीन-चार सौ साल पुराना है। जबकि हमारे यहां नालंदा में किताबों का इतना बड़ा संसार था कि अक्रांताओ के जलाने के बाद भी कई दिनों तक धुआं उड़ता रहा। विभिन्न राज्यों से आए शिक्षाविद निश्चिती वैदिक गणित का राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार प्रसार करने में सहायक होंगे।
वैदिक गणित के राष्ट्रीय संयोजक श्रीराम चौथाईवाले ने कहा कि प्रतिभागियों ने जिस जिज्ञासा के साथ इसमें सहभागिता की है निश्चित ही उसका प्रतिफल देखने को मिलेगा। उन्होंने वैदिक गणित पर शोध एवं पुस्तक लिखने के लिए प्रतिभागियों को प्रेरित किया। राष्ट्रीय सह संयोजक राकेश भाटिया ने तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
कार्यशाला प्रभारी प्रो अवनीश कुमार ने कहा कि वे बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे के आभारी हैं कि उन्होंने राष्ट्रीय कार्यशाला हेतु अपनी सहमति प्रदान की।
इस अवसर पर कार्यशाला प्रतिभागियों तेकी शांति श्री, डॉ सुशील कुमार, डॉ निलेश पांडे, वीके गुप्ता, आरके गुप्ता, शेफाली राजेश जोशी, समीली धामीली, गजेंद्र प्रताप सिंह, कृष्ण मुरारी, डॉ संतोष वर्मा ने कार्यशाला के अनुभवों को साझा किया। स्वागत भाषण आयोजन सचिव डॉ कौशल त्रिपाठी ने एवं आभार डॉ धर्मेंद्र बादल ने दिया संचालन डॉक्टर ममता सिंह द्वारा किया गया।
इस दौरान डॉ बी एस भदौरिया, डॉ इरा तिवारी, डॉ राहुल शुक्ला, डॉ संजीव श्रीवास्तव, अतीत विजय, रितिक पटेल, सुधीर, हिमांशु, शाश्वत तिवारी, देवेश मिश्रा, शिवम राजपूत, रिया गुप्ता, अंशिका यादव, दीपिका कुश्ठा, ज्योति आदि उपस्थित रहे।
वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन