आदित्य -एल 1 का सफल प्रक्षेपण

भारत ने बढ़ाये कदम अब सूर्य की ओर: आदित्य -एल 1 का सफल प्रक्षेपण

नई दिल्ली   02 सितंबर । भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने चांद पर अपनी सफल पदछाप छोड़ने के बाद अब सूर्य की ओर भी विश्वास से कदम बढ़ाते हुए आज देश के पहले सूर्य मिशन आदित्य-एल1 की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग की।

आदित्य -एल 1 का सफल प्रक्षेपण

तेईस घंटे 40 मिनट की उल्टी गिनती समाप्त होने के साथ ही पूर्वाह्न 11.50 बजे पीएसएलवी-सी57 के जरिए शार  रेंज से प्रक्षेपित किया गया।

आदित्य -एल 1 का सफल प्रक्षेपण

इसरो ने बताया कि पीएसएलवी-सी57 प्रक्षेपण यान ने उपग्रह को  पृथ्वी की निचली कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया गया है। मिशन नियंत्रण केंद्र के वैज्ञानिक पूरे अभियान पर  नजर रखे हुए है।

टीम ,वैभव सिंह
बुंदेलखंड कनेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झांसी डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक गेम्स का हुआ भव्य शुभारंभ

Next Story

झांसी में आक्रोशित वकील रहेंगे 09 सितंबर तक न्यायिक कार्यो से दूर

Latest from देश विदेश